बच्चों ने खोला मां का काला सच, हत्यारोपी प्रेमी ने थाने जाकर कबूला जुर्म
Love Triangle Murder Case: प्रेम में पागल महिला ने बच्चों को भी नहीं बख्शा
प्रादेशिक डेस्क
अलीगढ़। Love Triangle Murder Case ने एक बार फिर रिश्तों पर भरोसे को गहरी चोट दी है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या करा दी। बच्चों को स्कूल भेजकर महिला ने प्रेमी को बुलाया और पति की हत्या करने को कहा! यह दर्दनाक साजिश सामने आने के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मासूम बच्चों ने मां की करतूत पुलिस को बताई और कहा कि ‘मां को जेल भेज दो’।
मामला अलीगढ़ के बरला कस्बे के मोहल्ला कोठी का है। यहां रहने वाले सुरेश (32) की शादी करीब 12 साल पहले बीना से हुई थी। तीन बच्चों के पिता सुरेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और कुछ दिनों में घर आता-जाता था। Love Triangle Murder Case में खुलासा हुआ कि बीना पिछले आठ साल से पड़ोस में दुकान करने वाले मनोज से प्रेम संबंध रखती थी।
पंचायतों के बावजूद नहीं मानी महिला
बीना और मनोज के प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे मोहल्ले में थी। रिश्तों में दरार इतनी गहरी हो गई थी कि इस Love Triangle Murder Case को रोकने के लिए गांव में तीन बार पंचायतें बुलाई गईं। पंचायतों ने बीना और मनोज को अलग रहने का आदेश दिया। मगर दोनों ने चोरी-छिपे मिलना जारी रखा। बीना, पति और बच्चों को नींद की गोलियां खिलाकर प्रेमी से मिलती थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि बीना ने कई बार मनोज को पुलिस से भी बचाया। एक बार होटल में पकड़े जाने पर महिला ने पुलिस को गुमराह किया। दिल्ली में भी दोनों पकड़े गए, तब भी बीना ने बयान बदलकर उसे बचा लिया। यहां तक कि चार माह पहले गांव में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर भी बीना ने मनोज को छुड़वाया। सीओ बरला गर्वित सिंह के अनुसार, बच्चों के बयान और जुटाए गए सबूतों के आधार पर बीना और मनोज के खिलाफ ठोस केस तैयार किया गया है।
यह भी पढें: IVF पर सरकार का बड़ा धमाका! बच्चा चाहिए तो पहले यह करना होगा!

साजिश में मासूम बच्चों को भी फंसाया
Love Triangle Murder Case वाले दिन बीना ने तीनों बच्चों को जबरन स्कूल भेज दिया। बच्चों ने पिता के जाने की बात कहकर घर में रुकने की जिद की थी। लेकिन बीना ने सबको भेजा। सुरेश घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था, तभी मनोज ने सीने में गोली मार दी। भाई विजय ने बचाने की कोशिश की तो उस पर भी फायरिंग हुई। विजय घायल हो गया।
वारदात के दौरान बीना चिल्ला रही थी ‘जितनी गोली मारनी है मार, आज बचने न पाए।’ इस Love Triangle Murder Case में यह बात सामने आई कि बीना ने मनोज को पहले रात में गला दबाकर हत्या की साजिश रची थी। परंतु योजना फेल होने पर बीना ने तमंचा लेकर सीधे हत्या कराने का प्लान बनाया।
आरोपी प्रेमी ने थाने जाकर कबूला जुर्म
Love Triangle Murder Case के तुरंत बाद आरोपी मनोज तमंचा लेकर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि बीना ने कहा था ‘जा मेरे पति को मार डाल, वरना शक्ल नहीं देखूंगी तेरी।’ मनोज ने यह भी स्वीकारा कि बीना ने ही उसे तमंचा दिया था। पुलिस ने बीना को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया।
Love Triangle Murder Case से मोहल्ले के लोग सन्न
बच्चों ने स्कूल से लौटकर पुलिस को बताया कि मां पहले भी नींद की गोलियां देकर सभी को सुला देती थी और तब प्रेमी को बुलाती थी। पूरा मोहल्ला इस घटना से सदमे में है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि तीन बच्चों की मां इतनी निर्मम हो सकती है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढें: बाल विवाह: 45 साल के शख्स ने 6 साल की मासूम से कर ली शादी
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
