Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाकुंवर आनंद सिंह को डिप्टी सीएम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कुंवर आनंद सिंह को डिप्टी सीएम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम ने कहा-समाज तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

पूर्व कृषि मंत्री कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा है तांता

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देने शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गोंडा जिले के मनकापुर कोट पहुंचे। उनके निधन के बाद से जिले में शोक की लहर छाई हुई है। डिप्टी सीएम ने उनके पारिवारिक सदस्यों से भेंट कर सांत्वना व्यक्त की और कुंवर आनंद सिंह के सामाजिक व राजनीतिक योगदान को याद किया।

पूर्वांचल में यूपी टाइगर के नाम से प्रसिद्ध कुंवर आनंद सिंह चार बार सांसद और विधायक रह चुके थे। वह प्रदेश के कृषि मंत्री भी रहे। सात जुलाई को लखनऊ में उनका निधन हुआ था, जिसके बाद उनके पुत्र एवं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मुखाग्नि दी। कुंवर आनंद सिंह के निधन के बाद लगातार वीवीआईपी नेताओं का मनकापुर कोट आना जारी है।

डिप्टी सीएम शनिवार को राजकीय हेलीकॉप्टर से मनकापुर के आरपी इंटर कॉलेज मैदान में उतरे। वहां से सीधे कुंवर आनंद सिंह के आवास पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कुंवर आनंद सिंह का जीवन पूरी तरह समाज सेवा और किसानों की भलाई के लिए समर्पित रहा।

डिप्टी सीएम ने कुंवर आनंद सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उनका व्यक्तित्व और कार्य हमेशा लोगों को प्रेरणा देता रहेगा। इसके बाद उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की और प्रशासन द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

यह भी पढें: मनकापुर पहुंचकर CM योगी ने जताया शोक!

कुंवर आनंद सिंह को डिप्टी सीएम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा 2027 में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी। सपा, बसपा और कांग्रेस चाहे मिलकर लड़ें या अलग-अलग, उनका हश्र वही होगा, जो 2017 में हुआ था। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका पीडीए यानी परिवार डेवलपमेंट एजेंसी केवल परिवारवाद को बढ़ावा देता है। मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा गुंडों, अपराधियों और माफियाओं की संरक्षक है और उनका कोई भविष्य नहीं है।

कुंवर आनंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा में डिप्टी सीएम ने बलरामपुर जिले के निवासी धर्मांतरण के आरोपी छांगुर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। अगर किसी भी स्तर पर प्रशासनिक लापरवाही पाई जाती है तो उसकी भी जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रकरण में सख्त कार्रवाई कर रही है।

कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम के साथ तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी, नगर पंचायत चेयरमैन दुर्गेश सोनी, भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, जसवंत लाल सोनकर, विद्या भूषण द्विवेदी समेत कई विभागीय अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

यह भी पढें: पूर्व सांसद आनंद सिंह उर्फ अन्नू भैया का निधन

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular