शारीरिक संबंध का विरोध करने पर मार डाला; लाश को कमरे में दबाया
किशोरी की हत्या पर करने वाले नाबालिग आरोपी का कबूलनामा–एकतरफा प्यार ने ली जान
प्रादेशिक डेस्क
मेरठ। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली इलाके में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। रिश्ते के चचेरे भाई ने पहले गैस सिलिंडर से सिर पर वार किया और फिर फावड़े से कई बार हमला कर किशोरी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को कमरे में चारपाई के नीचे एक फुट गहरे गड्ढे में दबा दिया।
किशोरी की मां खेत से चारा लेने के बाद लौटी तो बेटी घर पर नहीं मिली। तलाश करते हुए वह खाली कमरे में गई, जहां चारपाई के नीचे मिट्टी में दबा शव मिला। महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को शव के सिर और पैरों पर फावड़े से वार के निशान मिले। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और किशोरी की हत्या कर खून से सने कपड़ों में भाग रहे आरोपी किशोर को पकड़ लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह मृतका से एकतरफा प्यार करता था। बुधवार को उसने किशोरी से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही, जिस पर किशोरी ने विरोध करते हुए परिवार से शिकायत करने की धमकी दी। गुस्से में उसने सिलिंडर और फावड़े से हमला कर दिया। आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हर बार उसे मना कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किशोरी की हत्या नाबालिग अपराध की एक और भयावह मिसाल है। मृतका के पिता की मौत चार महीने पहले बीमारी से हो गई थी। मां मजदूरी कर घर चलाती थी और बेटी घर के छोटे भाइयों की देखभाल करती थी। बड़ी बेटी की शादी पहले ही हो चुकी थी। इस घटना ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है।
बागपत में हाल के दिनों में नाबालिगों के अपराध के कई मामले सामने आ चुके हैं। मनोचिकित्सक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि अभिभावकों के ध्यान न देने और डिप्रेशन जैसी स्थितियों में बच्चे चिड़चिड़े और आक्रामक हो जाते हैं। छोटी-छोटी बातों पर वे गुस्से में आकर अपराध कर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना और जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग कराना बेहद जरूरी है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल गैस सिलिंडर व फावड़ा बरामद कर लिया है। किशोरी की हत्या से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
यह भी पढें : UP News: Muskan Rastogi की प्रेग्नेंसी पर चौंकाने वाला खुलासा!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
