डीएम, एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर, स्थिति नियंत्रण में
अतुल भारद्वाज
गोंडा। कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला के समर्थकों के बीच मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक और जीएसटी धन्यवाद कार्यक्रम एक साथ चल रहे थे।
पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत नारेबाजी से हुई और जल्दी ही मारपीट व पथराव में बदल गया। दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए। घटना की सूचना पाकर तत्काल कटरा बाजार, कौड़िया और करनैलगंज थानों की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
भाजपा विधायक और ब्लॉक प्रमुख के बीच पुरानी राजनीतिक रंजिश है। कार्यक्रम में बावन सिंह और उनके बेटे गौरव सिंह शामिल थे, जबकि ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला अपने पति भवानी भीख शुक्ला और बेटों के साथ मौजूद थीं। झड़प के दौरान विधायक पक्ष से आलोक सिंह, अतुल सिंह और कमल ठाकुर, जबकि ब्लॉक प्रमुख के बेटे भगवान शुक्ला और शिव भगवान घायल हुए।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी विनीत जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, कस्बे में शांति बनी हुई है और मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: नाना की हत्या में नाती को आजीवन कारावास, एक लाख का अर्थदंड
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। अतुल भारद्वाज, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 8619730058
