Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकासगंज हत्याकांडः 9 बच्चों की मां पति की हत्या कर प्रेमी संग...

कासगंज हत्याकांडः 9 बच्चों की मां पति की हत्या कर प्रेमी संग फरार

प्रादेशिक डेस्क

कासगंज। उप्र में हुए बहुचर्चित कासगंज हत्याकांड ने एक बार फिर सामाजिक ताना-बाना छिन्न भिन्न कर दिया है। भरगैन कोतवाली क्षेत्र में नौ बच्चों की मां होते हुए भी पत्नी रीना ने अपने पति रतीराम की बेरहमी से हत्या कर शव को पानी की कुंडी में फेंक दिया और खुद प्रेमी के साथ फरार हो गई। कासगंज हत्याकांड की सनसनीखेज तस्वीर तब सामने आई जब लोगों को पानी की कुंडी से बदबू आने लगी।

कस्बाई इलाके के निवासी रतीराम मूलरूप से फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के उलियापुर गांव का रहने वाला था। शादी के बाद वह पत्नी रीना व बच्चों के साथ बल्लूपुर में रहने लगा, जबकि ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। कासगंज हत्याकांड की प्राथमिकी बेटे संजय की शिकायत पर दर्ज की गई। बेटे ने बताया कि उनकी माँ पांच बार पहले भी प्रेमी हनीफ के साथ घर छोड़कर भाग चुकी थी। पुनः घर वापसी के बाद भी दोनों प्यार की आड़ में झूठ बोलते रहे। संजय ने साफ कहा कि यही वजह है कि कासगंज हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रतीराम की लाश पानी की कुंडी में कई दिन तक सड़ती रही, जिसमें कीड़े भी लग गए थे। कुंडी से तीखी बदबू फैल रही थी, जिसे देख कई लोग गंदगी समझ चुके थे। रविवार को जब घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया तो शव पानी में तैरता मिला, सिर डूबा हुआ और पैर ऊपर की ओर थे। इस दृश्य ने कस्बे में कासगंज हत्याकांड की भयावहता उभार दी।

यह भी पढें: पूर्णागिरी धाम के दर्शन पर नया संकट!

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इलाज और जांच के बाद शव पर चोट के गंभीर निशान मिले, जो हत्या की पुष्टि करते हैं। कासगंज हत्याकांड के हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस एआईआर दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसओ भरगैन ने बताया कि रीना और हनीफ ने हत्या की साजिश पहले से रची थी। उसकी कार्यशैली, आर्थिक स्थिति और दोनों का प्रेम-प्रसंग पुलिस की जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

कासगंज हत्याकांड की योजना इतनी ठोस थी कि शव हटाने, कुंडी में डालने और फरार होने जैसी गतिविधियां संगठित तौर पर की गईं। कासगंज हत्याकांड से जुड़े हर पहलू को पुलिस गहराई से देख रही है। आरोप है कि यह रोमांस सिर्फ प्यार नहीं बल्कि हत्या की नींव था।

कुछ स्थानीय महिलाओं ने बताया कि रीना पहले भी उपेक्षित महसूस करती थी, जबकि पति आर्थिक रूप से कुशल था। वहीं प्रेमी हनीफ ईंट-भट्टा का ठेकेदार था और आर्थिक तौर पर सक्षम था। कासगंज हत्या की वजह आर्थिक नियंत्रण और भावनात्मक छल हो सकती है।

यह भी पढें: 3 सपा विधायक निष्कासितः पार्टी विरोधी गतिविधियों पर बड़ा फैसला

कासगंज हत्याकांडः 9 बच्चों की मां पति की हत्या कर प्रेमी संग फरार
घटना स्थल पर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस फिलहाल रीना और हनीफ दोनों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए दोनों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के अन्य राज़ खुल सकें।

स्थानीय प्रशासन ने पूरे कासगंज और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है। पड़ोसी पुलिस थानों को भी चोरी-छिपे सेल फोन से संदेहजनक गतिविधियों पर नजर रखने की चेतावनी दी गई है। कासगंज हत्याकांड जैसे सनसनीखेज मामले से प्राप्त सबक यह है कि परिवारिक विवाद चुपचाप गंभीर हिंसा में बदल सकते हैं।

कासगंज हत्याकांड ने ना सिर्फ भरगैन बल्कि पूरे जिले को झकझोर दिया है। नौ मासूम बच्चे आज अनाथ हो गए हैं और उनका हाल गरीब परिवारों और सामाजिक संस्थाओं की जिम्मेदारी बन गया है। पुलिस और प्रशासन को इन बच्चों के पुनर्वास का जिम्मा लेना होगा।

यह भी पढें: 32 बंधक नेपाली युवक उत्तराखंड से छुड़ाए गए

RELATED ARTICLES

Most Popular