Kanpur News : सड़क किनारे मिला फैक्टरी कर्मी का शव, पुलिस जांच में जुटी
– फैक्टरी में काम करने के लिए घर से था निकला
कानपुर (हि.स.)। बर्रा थाना इलाके में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव देख घटना की जानकारी 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बर्रा थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बर्रा बसंत पेट्रोल पंप के पास बने प्रतीक्षालय में शनिवार को युवक का शव देख राहगीरों ने घटना की जानकारी 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बर्रा थाने की पुलिस पहुंची। जांच में मृतक की जेब में मिली डायरी में लिखे नम्बरों के आधार पर पहचान करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों से पुलिस पूछताछ में मृतक के छोटे भाई रामजी गौर ने बताया कि बड़े भाई मनीष गौर (31) मंधना स्थित गोल्डी मसाला फैक्टरी में काम करते थे। परिवार में पत्नी अपर्णा, पांच साल का बेटा वीर हैं। शुक्रवार को वह रोजाना की तरह फैक्टरी में काम पर जाने के लिए निकले थे और देर रात तक वह घर नहीं लौटे। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद उनका कुछ पता नहीं चला। शनिवार को पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को मिली।
बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि राहगीरों द्वारा पुलिस को शव मिलने की जानकारी प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई हैं। अगर कोई तहरीर प्राप्त होती हैं तो मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच पड़ताल की जायेगी।