Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशKanpur News : स्कूल के अंदर पेड़ से लटकता मिला युवक का...

Kanpur News : स्कूल के अंदर पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

कानपुर (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में 25 वर्षीय युवक का शव सहजन के पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस—पास के लोगों से युवक की शिनाख्त की और परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
महाराजपुर के एक निजी स्कूल में कन्नौज जनपद का रामनिवास काम करता है। बुधवार को उसने स्कूल के अंदर देखा कि सहजन के पेड़ से एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। रामनिवास से घटना की फौरन जानकारी स्कूल संचा​लक और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया पर कुछ देर तक कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद सरसौल निवासी राजेश ने मृतक युवक की शिनाख्त फतेहपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अन्र्तगत अलीपुर निवासी 25 वर्षीय श्रीराम के रुप में की। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी पर दारोगा वेद प्रकाश दुबे और सोहेल राज फौरन मौके पर पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से उतारकर शिनाख्त करायी। शव को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अगर परिजनों की ओर से कोई तहरीर मिलती है तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular