Kanpur News : सीएसजेएमयू ने आत्मनिर्भरता में बढ़ाया कदम, महाविद्यालयों में बनेंगे क्लब


– आत्मनिर्भर क्लबों के जरिये स्वरोजगार को दिया जाएगा बढ़ावा

कानपुर (हि.स.)। देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर अभियान सीएसजेएमयू में गति पकड़ने लगा है। विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में आत्मनिर्भर क्लब की स्थापना होगी और छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। 
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने आत्मनिर्भर कानपुर अभियान के लिए अपने कार्यों को अंजाम देना शुरु कर दिया है। आत्मनिर्भरता के प्रसार के लिए विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध समस्त महाविद्यालयों को जोड़ा है। कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता के निर्देश पर समस्त महाविद्यालयों में आत्मनिर्भर क्लब की स्थापना होनी है। प्रत्येक महाविद्यालय आत्मनिर्भर क्लब की स्थापना कर क्लब के एक शिक्षक कोऑर्डिनेटर बनाएगा। विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति ने आत्मनिर्भर कानपुर अभियान के संयोजक डा. सुधांशु राय को आत्मनिर्भर क्लब का समन्वयक नामित किया है। डा. सुधांशु राय सभी महाविद्यालयों के कोऑर्डिनेटर से समन्वय स्थापित कर आत्मनिर्भर क्लब की गतिविधियों का सुचारु रुप से संचालन करवाने में सहयोग देंगे। विश्वविद्यालय आत्मनिर्भर क्लब के समन्वयक डा. सुधांशु राय ने कहा कि आत्मनिर्भर क्लब में एक शिक्षक समन्वयक के साथ पांच  छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित की जाएंगी, जो निश्चित अंतराल पर अपने महाविद्यालयों में आत्मनिर्भरता से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। क्लब की गतिविधियों में रोजगार और स्टार्टअप पर विशेष फोकस रहेगा, जिसके अंतर्गत समय-समय पर उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद, प्रख्यात उद्यमियों की सक्सेस स्टोरी, स्टार्टअप हेतु प्रशिक्षण ,मोटिवेशनल वर्कशॉप, साक्षात्कार प्रशिक्षण, प्लेसमेंट ड्राइव इत्यादि सम्मिलित रहेंगे।

error: Content is protected !!