Kanpur News : सीआईएसएफ जवान की दूसरी शादी में पहुंची पहली पत्नी, मचाया हंगामा


– पहली पत्नी लगाया आरोप, रोक के बाद औरेया जाकर कर ली दूसरी शादी

कानपुर (हि.स.)। बर्रा थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में  सीआईएसएफ जवान की शादी में उस समय खलल पड़ गयी, जब पहली पत्नी पहुंच गयी। शादी रुकवाने के लिए उसने वहां पर जमकर हंगामा मचाया और ससुरालियों से काफी विवाद भी हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए शांत कराया और शादी को रुकवा दिया। इसके बाद मंगलवार को तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं पीड़ित पहली पत्नी का आरोप है कि रात में शादी रुकवाने के बाद पति ने औरेया जाकर उसी लड़की से दूसरी शादी कर ली है। 
फिरोजाबाद के एका उम्मीदपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सेती लाल यादव की बेटी रीतू यादव की शादी अप्रैल 2016 में शिकोहाबाद निवासी सीआईएसएफ जवान प्रदीप यादव से हुई थी। रीतू ने बताया कि शादी के बाद से पति अतिरिक्त दहेज और कार की मांग करने लगा था। अतिरिक्त दहेज की मांग और प्रताडऩा के चलते शादी के छह माह बाद ही वह मायके आ गई थी। जिसके बाद उसने वर्ष 2017 में पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ की रिपोर्ट फिरोजाबाद के ही एक थाने में दर्ज कराई थी। मामले में कई बार रिश्तेदार भी सुलह समझौता का प्रयास किये, लेकिन पति मानने को तैयार ही नहीं था। हाल ही उसे पता चला कि पति कानपुर के बर्रा में दूसरी शादी करने की फिराक में है। इस पर पहली पत्नी जब सोमवार को बर्रा के मर्दनपुर में पति शादी रचा रहा था तभी शादी समारोह में परिजनों संग पहुंच गयी और अपनी बात रख हंगामा करने लगी। इस पर ससुरालीजनों से पहली पत्नी व उसके परिजनों से काफी विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आयी और शादी रुकवा दी। थाने में पूछताछ में सामने आया कि प्रदीप कुमार पहले से शादीशुदा है। थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पीड़िता महिला का आरोप है कि रात में शादी रुकवाने के बाद औरेया में जाकर पति उसी लड़की से शादी कर ली है। 

error: Content is protected !!