Kanpur News : राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए कांशीराम ट्रामा सेंटर का वर्चुअल के माध्यम से हुआ मूल्यांकन
कानपुर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के चलते कायाकल्प योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय में तीसरे चरण का राज्य स्तरीय टीम ने वर्चुअल के माध्यम से मूल्यांकन किया गया। टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जतायी और छोटी—मोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिये।
कायाकल्प योजना के जनपदीय परामर्शदाता डा. आरिफ ने गुरुवार को बताया कि तीन सदस्यीय टीम में डा. पंकज माथुर, जनपदीय परामर्शदाता मिर्जापुर डा. प्रियंका त्रिपाठी एवं कार्यक्रम समन्वयक चारु शुक्ला की टीम ने पूरे दिन कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत वर्चुअल मूल्यांकन किया। मूल्यांकन में चिकित्सालय का रखरखाव, साफ सफाई, वायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देना, अस्पताल के चहारदीवारी के आस-पास का एरिया समेत सात क्षेत्रों का वर्चुअल निरीक्षण कर मूल्यांकन किया और अपनी 120 बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने बताया कि टीम ने अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश सचान, चिकित्सालय प्रबंधक डॉ नेहा तिवारी, हेल्प डेस्क ऑपेरटर हमजा व संजय कुमार, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ केएस मिश्रा उपस्तिथ रहें।अंक निर्धारण प्रक्रिया में किया गया बदलाव
कायाकल्प परामर्शदाता ने बताया कि वर्चुअल मूल्यांकन में अंक निर्धारण प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। कायाकल्प योजना अवार्ड में शामिल होने के लिए मेरा अस्पताल पोर्टल के 15 प्रतिशत अंक, पीयर असेसमेंट के 25 प्रतिशत अंक और तीसरे और अंतिम चरण के वर्चुअल मूल्यांकन में 60 फीसदी अंकों के आधार पर टीम चिकित्सालय इकाई का मूल्यांकन करेगी। उसी आधार पर अंक देगी। अगर 70 फीसदी से अधिक अंक आते है तो चिकित्सालय को अवार्ड के लिए शामिल कर लिया जाता है। उन्होंने बताया कि मूल्याकंन में राज्य में सबसे ज्यादा अंक लाने पर जिला स्तरीय अस्पताल को 50 लाख का पुरस्कार दिया जाता है। दूसरे स्थान पर 30 लाख और तीसरे स्थान पर 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। सांत्वना पुरस्कार के रुप में तीन लाख रुपये दिये जाते हैं।