– कार से जा रहे थे जौनपुर, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
कानपुर (हि.स.)। जौनपुर जा रहे कानपुर के कार सवार चार युवक प्रतापगढ़ जनपद में रविवार को सड़क हादसे का शिकार हो गये। अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई और चारों घायल हो गये, जिनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घायल दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर परिजन प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गये।
किदवई नगर निवासी विजय पाल का 26 वर्षीय बेटा साहिल सिंह नौबस्ता निवासी दोस्त पवन (24) पुत्र रमेश, नौबस्ता निवासी 24 वर्षीय निखिल शुक्ला और किदवई निवासी 25 वर्षीय आरएन सिंह के साथ किसी कार्यक्रम के लिए जौनपुर जनपद कार से जा रहे था। रविवार को अभी कार प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज पट्टी मार्ग पर टडवा गांव के पास पहुंची थी कि बेकाबू कार एक पेड़ से टकरा गई। हादसे को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो कार में फंसे युवक मदद के चीख रहे थे।
घायल अवस्था में कार सवार लोगों को देखते ही ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरु करते हुए पुलिस को सूचित किया। कुछ ही देर में रानीगंज थाने की पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक साहिल सिंह और पवन की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार युवकों के पास मिले आईडी आधारकार्ड के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान करते हुए घटना की जानकारी परिजनों की दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर गंभीर रुप से घायल निखिल और आरएन सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Kanpur News : मार्ग दुर्घटना में कानपुर के दो युवकों की प्रतापगढ़ में मौत
RELATED ARTICLES
