Kanpur News : महंगाई को काबू करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों में घटोत्तरी करे सरकार : विधायक

उज्जवला उपभोक्ता सहित गरीब महिलाएं लकड़ी पर खाना बनाने को मजबूर

कानपुर (हि.स.)। पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के आसमान छूते दामों ने विपक्ष को एक बार फिर सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताने के लिए नायाब तरीका खोजा और रिक्शा ट्राली में गैस सिलेंडरों को रखकर विरोध जताया। विधायक ने सरकार से मांग की कि आसमान छू रही महंगाई पर काबू पाने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों में घटोत्तरी करे। 
पेट्रोलियम पदार्थों में हुई बढ़ोत्तरी से महंगाई आसमान छू रही है और विपक्ष जनता के बीच इसको मुद्दा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ोत्तरी को लेकर रिक्शा ट्राली पेट्रोलियम पदार्थों को रखकर सड़कों में झांकियां निकाली। जनता ने झांकी का स्वागत फूल बरसाकर किया। झांकी दालमंडी तिराहा से नयागंज, बिरहाना रोड होते हुए वापस दालमंडी में आकर समाप्त हुई। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़े हैं। उन्‍होंने कहा कि वो केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों को सरकार त्‍वरित रुप से कम करे। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के आसमान छूते दाम से आम लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन गया है। महंगाई से लोगों के महीने का बजट भी पूरी तरह से बिगड़ रहा है। इसके साथ ही रोजमर्रा की जरुरतों के सामान के दाम बढ़ने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उज्जवला योजना के तहत जिनको गैस सिलेंडर दिया गया उनके घरों पर लकड़ी से खाना बनने लगा है, क्योंकि वह लोग गैस सिलेंडर भरा ही नहीं पा रहे हैं। इस दौरान अवधेश जायसवाल टिल्लू, कुनाल जायसवाल, नगर अध्यक्ष डा. इमरान, अभिषेक गुप्ता मोनू, मो. सारिया, बॉबी एहसास, दीपक जायसवाल आदि लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!