Kanpur News : भाजपा नेता केे भतीजे को अगवा कर ट्रेन के आगे फेंका, हालत नाजुक

कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर में मामूली विवाद केे बाद हमलावरों ने भाजपा नेता के भतीजे को मारूति वैन से अगवा कर चलती ट्रेन के सामने फेंक दिया। इससे युवक के बाया हाथ कंधे से कटकर अलग हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के घाटमपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बतातेे हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। 
गोेपालपुर गांव निवासी उमेश द्विवदी घाटमपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता है। उमेश नेे बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात गोपालपुर गांव में रामलीला के आयोजन में वह मुख्य अतिथि थे। उनके साथ 28 वर्षीय भतीजा ललित द्विवेदी भी गया था। रामलीला आयोजन केे दौरान भतीजे ललित का गांव केे दबंग युवकों सेे किसी बात कोे लेकर विवाद हो गया। इस पर वह भतीजे को समझाने के बाद घर छोड़कर लौट आए थे। 
देर रात वह दोबारा रामलीला स्थल पहुंच गया। जहां गांव के आधा दर्जन दबंगों द्वारा भतीजे ललित को लाठी डंडों सेे पीटकर मारूति वैन कार से अगवा कर ले गए। इसके बाद उसे कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के सामने फेंक दिया। इससे उसका बाया हाथ कट गया और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। 
घाटमपुर थानाप्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक के बाया हाथ कंधे से कटकर अलग हो गया। भाजपा नेता से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गोपालपुर गांव में दबिश देकर चार हमलावरों को हिरासत लेकर कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!