Kanpur News : बन्द दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ाया, थाने से पीड़ित को पुलिस ने टरकाया

कानपुर (हि.स.)। कोतवाली में ज्वैलर्स की बन्द दुकान  का ताला तोड़कर शातिरों ने दुकान से लाखों का माल पार कर दिया। बुधवार को सुबह जब दुकान का कर्मचारी दुकान खोलने के लिये गया तो दुकान का ताला टूटा देख घटना की जानकारी दुकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और ताला टूटा देख 112 नम्बर डायल कर सूचना पुलिस को दी। 

जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। पीड़ित ने जब थाने में तहरीर देकर मुकदमा लिखाने की बात कहीं तो पुलिस ने थाने से उन्हें टरका दिया। जिसके बाद पीड़ित ने सीओ कोतवाली से मामले की जानकारी देते हुए कार्यवाही की बात कहीं।
मूलगंज के रोटी वाली गली निवासी शाहवार अहमद की कोतवाली चौक राधा पैलेस के पास ज्वैलरी की दुकान हैं। मंगलवार को देर रात वह दुकान बंदकर चाबी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी गणेश को देदी थी। बुधवार को रोजना की तरह गणेश दुकान खोलने के लिये जब पहुचे तो दुकान का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। गणेश ने तत्काल घटना की जानकारी दुकान मालिक शाहवार अहमद को दी। जानकारी मिलते ही शाहवार अहमद मौके पर पहुंचे और दुकान के ताले टूटे देख 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने का फोर्स मौके पर पहुचा और घटना की जांच पड़ताल कर वापस लौट गया। पीड़ित जब थाने में चोरी की तहरीर देने के लिये थाने गया था वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने से टरका दिया। जिसके बाद पीड़ित अपनी फरियाद लेकर क्षेत्राधिकारी ब्रज नारायण सिंह के पास पहुंचा और कोतवाली पुलिस की करतूत बताई। 
पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली थाना प्रभारी को जांच कर तत्काल मुकदमा लिखने के आदेश दिए वहीं क्षेत्राधिकारी ब्रजनारायन सिंह ने बताया की सुबह कोतवाली पुलिस को एक चोरी की घटना की जानकारी मिली थी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की थी पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल तेज कर दी हैं। जल्द ही पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेंगी।

error: Content is protected !!