Kanpur News : फैक्ट्री से घर वापस लौट रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत

कानपुर (हि.स.)। गोविन्द नगर इलाके में स्थित कानपुर-झांसी रेल मार्ग पर फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहा अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की और परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की। 

गुजैनी आई ब्लॉक निवासी संतोष कुमार गुप्ता दादा नगर में एक फैक्ट्री में प्राइवेट कर्मी थे। इनके परिवार में पत्नी रानी व बेटे हरिओम और जगदीश के साथ किराये के मकान में रहते थे। शुक्रवार को संतोष फैक्ट्री से ड्यूटी पूरी कर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गुजैनी एच ब्लाक पास बाईपास पुल के नीचे से गुजर रहे थे तभी झांसी रेलवे लाइन को पार करते समय अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गए और शरीद दो हिस्सों में कटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मृतक का एक हिस्सा पांडु नदी पुल के नीचे जा गिरा। 
घटना की सूचना पर पनकी व गोविन्द नगर थानों की फोर्स पहुंची और सीढ़ी लगाकर मृतक के कटे धड़ को निकालते हुए शिनाख्त की गई। मृतक की पहचान के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

error: Content is protected !!