Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशKanpur News : दारोगा ने इमानदारी की मिसाल पेश कर युवक को...

Kanpur News : दारोगा ने इमानदारी की मिसाल पेश कर युवक को लौटाया रुपयों से भरा बैग

कानपुर (हि.स.)। पुलिस का नाम सुनते ही लोगों में भय पैदा होने लगता है और लगातार आरोप लगते हैं कि पुलिस वसूली करती है, लेकिन इन सब आरोपों के बीच कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो अपनी इमानदारी के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसा ही मामला कानपुर में उस समय देखने को मिला जब एक युवक का रुपयों से भरा बैग दारोगा आदेश कुमार यादव ने बुलाकर वापस कर दिया। 

गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के मिल्क बोर्ड चौकी प्रभारी दारोगा आदेश कुमार यादव को रास्ते में एक बैग मिला। बैग में रुपयों के साथ बैंक की चेक और एंड्राइड मोबाइल था। दारोगा ने बैग मालिक से संपर्क करने के लिए मोबाइल को खोलने का काफी प्रयास किया लेकिन पासवर्ड लगा होने के चलते खुल नहीं सका। कुछ घंटे बाद एक फोन आया और उसने बताया कि यह मेरा फोन है। इस पर दारोगा ने अपना परिचय देते हुए चौकी बुलाया। पत्नी और बच्चे के साथ युवक पुलिस चौकी पहुंचा और पूछताछ कर जब यह सुनिश्चित हो गया कि इसी युवक का बैग है तो दारोगा ने रुपयों से भरा बैग युवक को वापस कर दिया। दारोगा की इस इमानदार मिसाल की जानकारी पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बैग में 32 हजार रुपये नकद, पांच हजार रुपये की चेक और मोबाइल था। युवक और उसकी पत्नी ने पुलिस की इस कार्यशैली पर खुश होते हुए धन्यवाद दिये। 

RELATED ARTICLES

Most Popular