Kanpur News : कॉलेज के साइकिल स्टैंड में अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, कई छात्र घायल


– गंभीर रुप से घायल दो छात्रों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलेज में जब छात्र थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के लिए गेट पर कतारबद्ध खड़े थे तभी एक अनियंत्रित कार ने साइकिल स्टैंड में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिलों को रौंदते हुए साइकिल की बैरिकेटिंग को तोड़कर कार कतारबद्ध खड़े छात्रों को घायल कर दिया। हादसे में दो छात्रों की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।
नौरंगा कस्बा स्थित विपाता गुलाब रानी इंटर कालेज है और यहां पर सोमवार को पढ़ने के लिए छात्र पहुंचे। कोविड के नियमों का पालन करते हुए अभी छात्र गेट पर ही अपना थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन करा रहे थे। इसी दौरान गेट के बाहर बने साइकिल स्टैंड पर एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिससे कई साइकिले चकनाचूर हो गयी और साइकिलों को रौंदते हुए कार कतारबद्ध खड़े छात्रों को जख्मी कर दिया। हादसे में कई छात्र घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। प्राथमिक इलाज के बाद ज्यादातर छात्रों को घर भेज दिया गया वहीं दो छात्रों की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल उर्सला रेफर कर दिया। प्रधानाचार्य विपिन सचान ने बताया कि हादसे में गंभीर रुप से जख्मी हुए सजेती के गांव हुलासपुर निवासी अनुपम सचान का 17 वर्षीय बेटा सोमिल व फत्तेपुर निवासी हीरेंद्र का 14 वर्षीय बेटा कार्तिकेय है। कार्तिकेय कक्षा नौ का छात्र है और सोमिल कक्षा 11 का छात्र है। बताया कि हादसे में 15 साइकिलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। उप निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कार सजेती थाना क्षेत्र के गांव बावन निवासी होमगार्ड मनोज सचान चला रहा था, उसे हिरासत में ले लिया गया है। बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!