Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशKanpur News : अल्लाह की इबादत के साथ-साथ कर्म से बने अच्छा...

Kanpur News : अल्लाह की इबादत के साथ-साथ कर्म से बने अच्छा इंसान

ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल की तरफ से मनाया गया सालाना उर्स 

कानपुर (हि.स.)। ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के तत्वधान में बड़ा इमाम चौक कंघी मोहाल में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ का 809 वां सालाना उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस उर्स में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बच्चों ने भी बढ़कर अल्लाह को याद करते हुए, दुआ करी। मौलाना मोहम्मद हासिम असर्फी ने अवाम को संदेश देते हुए कहा कि, जिस तरह से बीते कई समय से देश और दुनिया कोरोना की महामारी से परेशान है, आज के इस उर्स में इस महामारी से सबको निजात मिले। इस की दुआ करी गयी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अल्लाह की इबादत के साथ—साथ अच्छे इंसान बने अच्छे कर्म करें, ताकि समाज मे आप की एक अलग पहचान बने।
​​हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर दिया गया देश प्रेम का संदेश
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने में फैली बुराइयों के खिलाफ रैली निकाल लोगों जागरूक किया। देशप्रेम का संदेश भी दिया गया। बेकनगंज से निकली रैली में लोग हाथों में तख्तियां लिए थे, उन पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, अपने शहर को साफ रखो, नशा, शराब से दूर रहो, यतीमों की मदद करो, मुल्क से मोहब्बत करो, बेटी व बेटों में फर्क करना बंद करो, ख्वाजा गरीब नवाज के संदेश को घर-घर पहुंचाओ आदि नारे लिखे हुए थे। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई निकली। रैली में शामिल लोगों ने अपील की कि बुराइयों से दूर रहे, अच्छा समाज बनाने में योगदान दें। गरीबों, जरुरतमंदों की मदद करें। ऐसा काम न करें जो समाज के हित में न हो। हसरत मोहानी व गणेश शंकर विद्यार्थी के शहर में आपस में प्रेम, एकता व भाईचारा बनाए रखे। इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि यतीमों का सहारा बनना, भूखों को खाना खिलाना, पड़ोसी की मदद करना, अपने मोहल्ले, शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इस दौरान मुरसलीन खां भोलू, सय्यद शादाब अली, बब्बू खान, हाफिज मोहम्मद बिलाल, शादाब अंसारी आदि रहे।ख्वाजा गरीब नवाज को बढ़ाने की है जरुरत
मदरसा रजविया गौसुल उलूम कोपरगंज में जश्न ए गरीब नवाज मनाया गया। जलसे को संबोधित करते हुए मुफ्ती हनीफ बरकाती ने ख्वाजा गरीब नवाज की जिंदगी पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के मिशन को आगे बढ़ाने की जरुरत है। मौलाना मुर्तजा शरीफी ने भी जलसे को संबोधित किया। मुफ्ती ए आजम कानपुर मुफ्ती इलियास खां नूरी, हाफिज वाहिद अली रजवी, मौलाना मुबारक अली, जमाल बरकाती, हाफिज शब्बीर वाहिदी आदि रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular