Kanpur News : अन्तरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य तीन नाबलिग संग पकड़े गए

कानपुर (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अन्तरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्यों को तीन नाबालिगों के साथ पकड़ा है। इनके पास से 128 महंगे मल्टी मीडिया मोबाइल भी बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 25 लाख रुपये है।

क्षेत्राधिकारी बृजनारायण सिंह ने बताया कि व्यायामशाला के पास से मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा है। पकड़े गए अभियुक्त झारखंड निवासी गुड्डू कुमार महतो, हीरालाल रविदास और तीन बाल अपचारी है। इनके पास से 128 मोबाइल बरामद हुए है। पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है तथा विभिन्न राज्यों व जिलों में जाकर किराये का कमरा लेकर रहते हैं।
इसके बाद भीड़भाड़ वाले स्थानों में लोगों के बीच शामिल हो जाते है और मौका पाकर बाल अपचारी मोबाइल चुरा लेते हैं। बच्चे होने के नाते इन पर कोई शक भी नहीं करता है। चोरी से प्राप्त मोबाइल काफी मात्रा मे एकत्र होने पर उसे ले जाकर नेपाल, बंगलादेश या अन्य राज्यों मे बेचते हैं। अभियुक्तों द्वारा इस कार्य व्यवसायिक दक्षता के साथ की जाती है तथा जीवकोपार्जन के लिए मोबाइल चोरी करते हैं।

error: Content is protected !!