Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशKanpur :प्रेम प्रसंग में हुई थी अधेड़ व युवक की हत्या, चार...

Kanpur :प्रेम प्रसंग में हुई थी अधेड़ व युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा 
कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में एक ही दिन अलग-अलग जगहों पर प्रेम प्रसंग में अधेड़ समेत दो लोगों की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। दोनों की घटनाओं में परिवारीजनों द्वारा आपत्तिजनक हालत में देख वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने एक घटना में तीन व दूसरी में एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक रसूलाबाद रामशरण सिंह ने हत्याओं का पर्दाफाश करते हुए बताया कि सर्किल में आने वाले रसूलाबाद के नारखुर्द ग्राम में रहने वाले रामबाबू खेती किसानी करते है। इनकी पत्नी का गांव में रहने वाले बदन सिंह से अवैध सम्बंध थे। बीते तीन दिन पूर्व 28 फरवरी की रात्रि को रामबाबू ने बदन सिंह को अपने ही घर पर पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। 
पति को देख बदन सिंह भागा लेकिन उसे भाई श्यामबाबू के साथ रामबाबू ने दौड़कर लकड़ी के डंडे से पीटना शुरु कर दिया। इस बीच वह बचने के लिए पड़ोसी अमर सिंह के घर पर कूद गया। जहां पर अमर सिंह ने भी उसे तब तक डंडों से पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घटना के बाद शव को तीनों ने घर के पीछे बने भूसे की कोठरी में छुपा दिया था। घटना की गहन जांच में पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 
दूसरी घटना रसूलाबाद के लक्ष्मणपुर की है। सीओ ने बताया कि यहां पर रहने वाले बड़े उर्फ शिवपाल की बेटी का गांव के ही युवक मुकेश से प्रेम प्रसंग था। युवती के परिजनों द्वारा युवक को लाख समझाने के बाद भी मुकेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। वह लगातार युवती से मिलता और शा​रीरिक शोषण कर रहा था। 
साथ ही युवती का रिश्ता तय होने के बाद शादी तुड़वाने की धमकी देता था। इसको लेकर पिता बड़े ने उसे बीती 28 फरवरी की रात को प्रेमी मुकेश को योजना के तहत खुन्नस में पिता बड़े ने रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी। पूछताछ में पिता पुलिस को गुमराह करता रहा और जब बेटी से मृतक के प्रेम प्रसंग की बात का पुलिस को पता चला तो उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने घटना को अंजाम दिए जाने का जुर्म कबूल कर लिया।
सीओ रसूलाबाद ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडों, रस्सी व अन्य साक्ष्यों को बरामद कर लिया गया है। जुर्म के आधार पर मुकदमा में धाराओं को शामिल करते हुए गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular