Kanpur : एड्स दिवस पर जागरुक कर छात्राओं की दी गयी कोरोना बचाव की जानकारी

कानपुर (हि.स.)। एड्स दिवस पर मंगलवार को आन लाइन छात्राओं को जागरुक किया गया। बताया गया कि यह छुआछूत का रोग नहीं है, इसके बचाव के लिए उन बातों का ख्याल रखना होगा जिससे एड्स एक दूसरे में पहुंचता है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी गयी। 
एसएन सेन बालिका विद्यालय इण्टर कालेज की 17 यूपी गर्ल्स बाटलियन एनसीसी कैडेटों को आन लाइन कोरोना से बचाव की जानकारी के साथ एड्स पर भी जागरुक किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक व कोरोना सचेतक लखन शुक्ला ने कैडेटों को वीडियो और मैसेज के माध्यम से बताया कि मास्क, सामाजिक दूरी एवं समय-समय पर साबुन से हाथां की सफाई बहुत आवश्यक है। जब तक दवाई नहीं आ जाती तब तक ढ़िलाई नहीं बरतना चाहिये। कोरोना से बचाव में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करें साथ ही अपनी सुरक्षा को भी ध्यान रखें। अपनी सुरक्षा के साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी जागरुक करें। यदि किसी को बुखार खांसी सीने में दर्द श्वास लेने में परेशानी है तो तत्काल कोविड सेंटर जाकर अपनी जांच करायें। यह जांच सभी सरकारी सेंटरों पर निःशुल्क की जाती है। जांच में धनात्मक आने वाले व्यक्ति को चाहिए कि तुरंत अपने आपको क्वारंटाइन करे और सरकार या स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देर्शों  का पालन करें। साथ ही अपने सम्पर्क में आये लोगों को भी जांच के लिए प्रेरित करें। एड्स हाथ मिलाने से या छूने से नहीं फैलता है। यह किसी के साथ यौन संबंध या खून के आदान-प्रदान से होता है। कैडेटां ने स्लोगन प़श्रोत्तरी में प्रतिभाग किया। एड्स पीड़ित का रखो मान एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान आदि स्लोगन आनलाइन द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या सविता यादव, नीतू गौड़ आदि मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!