Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाKakori Train Action शताब्दी समारोह में दिखी राष्ट्रभक्ति

Kakori Train Action शताब्दी समारोह में दिखी राष्ट्रभक्ति

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी वीरों के बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Kakori Train Action की याद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को किया गया सम्मानित

संवाददाता

गोंडा। जिले में गांधीपार्क स्थित टाउन हॉल में शनिवार को Kakori Train Action की शताब्दी के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। यह अवसर स्वतंत्रता संग्राम की उन अमर गाथाओं को याद करने का था, जिन्होंने भारत की आज़ादी की नींव मजबूत की।

Kakori Train Action समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन और भाजपा के प्रभारी जिलाध्यक्ष यशवंत लाल सोनकर द्वारा अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि Kakori Train Action भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का ऐसा अध्याय है जिसने युवाओं में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित की। उन्होंने शहीद लाहिड़ी समेत सभी क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान हमेशा स्मरण रहेगा।

Kakori Train Action शताब्दी समारोह में दिखी राष्ट्रभक्ति
स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के परिजनों के साथ डीएम व सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देश के प्रति समर्पण की भावना जगाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

यह भी पढें : भारत को जानो, भारत को मानो!

Kakori Train Action समारोह के अवसर पर संस्कृति विभाग लखनऊ और स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया। ‘सरफ़रोशी की तमन्ना’ जैसे गीतों और नृत्य-नाटिकाओं ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। Kakori Train Action की इस शताब्दी समारोह ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों की अदम्य साहसगाथा से रूबरू कराया और उनकी स्मृतियों को फिर से जीवंत कर दिया। यह आयोजन न केवल अतीत के बलिदानों को नमन था, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास भी बना।

Kakori Train Action शताब्दी समारोह में दिखी राष्ट्रभक्ति
अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की मूर्ति पर पुष्पार्चन करती मुख्य विकास अधिकारी।

Kakori Train Action समारोह के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानपत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, जेल अधीक्षक अपूर्वव्रत पाठक, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला सूचना पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत कई विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Kakori Train Action शताब्दी समारोह में दिखी राष्ट्रभक्ति
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व गणमान्य नागरिक

यह भी पढें : Gonda court verdict: सपा जिलाध्यक्ष सहित 12 को सजा

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular