Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: कजली तीज पर इस तरह रहेगा डायवर्जन

Gonda News: कजली तीज पर इस तरह रहेगा डायवर्जन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। आगामी 17 एवं 18 सितम्बर को मनाए जा रहे कजली तीज पर्व को ध्यान में रखते हुए गोंडा के जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 सितम्बर यानि शनिवार को दोपहर 12 बजे से 19 सितम्बर यानि मंगलवार को प्रातः आठ बजे तक हल्के तथा भारी वाहनों का अलग-अलग रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। गोंडा के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि इस बार गोंडा के दुखहरन नाथ मंदिर तथा खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मंदिर में करीब 15 लाख कांवरियों के जलाभिषेक करने की संभावना के मद्देनजर जिले की सीमा पर तथा जिले के अंदर भी रूट डायवर्जन किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन दिनों बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें तथा क्षेत्र में निकलने पर ड्यूटी पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मचारियों को सहयोग करें। एसपी ने शहर के व्यापारियों से भी अपील किया है कि वे इन दिनों बाहर से माल मगाने से बचें।

एसपी ने बताया कि डायवर्जन के दौरान लखनऊ मार्ग से बलरामपुर और उतरौला की तरफ जाने वाले समस्त भारी व मालवाहक वाहन जरवल रोड से कैसरगंज, पयागपुर, श्रावस्ती होते हुए गन्तब्य की तरफ जाएंगे। इसी प्रकार से उतरौला व बलरामपुर से राजधानी की तरफ जाने वाले भारी व मालवाहक वाहन भी इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे। बहराइच से अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहन श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, डुमरियागंज, बस्ती होते हुए अयोध्या की तरफ जायेंगे, जबकि वापस बहराइच लौटने के लिए भी इसी मार्ग का प्रयोग हो सकेगा। अति आवश्यक सेवाओं वाले भारी वाहन आवश्यकतानुसार बलरामपुर, उतरौला, मनकापुर होते हुए नबाबगंज (लोलपुर) के रास्ते अयोध्या जिले में प्रवेश करेंगे।

एसपी ने बताया कि इस अवधि में सभी छोटे व हल्के वाहनों का भी रूट डायवर्जन होगा। लखनऊ की तरफ से बलरामपुर और उतरौला जाने वाले हल्के वाहन भी भारी वाहनों के लिए निर्धारित रूट जरवल रोड, कैसरगंज, पयागपुर, श्रावस्ती होते हुए बलरामपुर और उतरौला जायेंगे। लखनऊ मार्ग की तरफ से गोंडा आने वाले हल्के वाहन जरवल रोड से भंभुआ के रास्ते भौरीगंज, परसपुर, डेहरास होते हुए गोण्डा आएंगे। इस मार्ग पर केवल गोंडा तक आने वाले हल्के वाहनों को ही प्रवेष दिया जाएगा। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से गोंडा आने वाले हल्के वाहन नवाबगंज के पास लोलपुर से जनपद में प्रवेश कर सकते हैं। लखनऊ की तरफ जाने वाले हल्के वाहन नवाबगंज, अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएंगे।

वैकल्पिक मार्ग के रूप में अम्बेडकर चैराहा से जेल रोड, डेहरास, परसपुर, भौरीगंज, भंभुआ होते हुए जरवल रोड की तरफ प्रस्थान कर सकते हैं। बहराइच व बलरामपुर से अयोध्या की तरफ जाने वाले हल्के वाहन श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, मनकापुर, कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर (नवाबगंज) के रास्ते अयोध्या की तरफ प्रस्थान करेंगे। अयोध्या से बलरामपुर और बहराइच जाने वाले हल्के वाहन भी इसी मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। डायवर्जन अवधि में सरयू घाट (कर्नलगंज) से गोंडा शहर के बडगांव चैराहा तक, कर्नलगंज से कटरा बाजार, आर्यनगर, गोकरन षिवाला होते हुए पृथ्वीनाथ मंदिर तक तथा आर्यनगर से असिधा होते हुए पृथ्वीनाथ मंदिर तक और जिले की सीमा के अंदर गोण्डा-बहराइच मार्ग हर प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।

डायवर्जन अवधि में गोंडा षहर के बड़गांव चैराहा से गुरुनानक चैराहा, अम्बेडकर चैराहा, बालपुर, कर्नलगंज मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगे। बडगांव चैराहा से बलरामपुर, उतरौला, अयोध्या तथा मनकापुर मार्ग पर हल्के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।

यह भी पढें : आपके मत बच्चों को दिलाएंगे बोनस अंक

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular