43 2

IPL : दिल्ली की लखनऊ पर शानदार जीत!

खेल डेस्क

विशाखापट्टनम। नए कप्तान के साथ उतरी लखनऊ और दिल्ली की टीम के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मैच बड़ा रोमांचक रहा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ के खिलाफ मैच में पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल किया। दिल्ली की जीत के रियल हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 66 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को लाजवाब जीत दिलाई।

यह भी पढें :सांसदों का वेतन, भत्ता बढ़ा, जानिए कितना?

आईपीएल के मुख्य बिंदु
दिल्ली बनाम लखनऊ टीम के बीच खेले गए मैच के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था। हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद 2 प्वाइंट्स और $2.200 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है। आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। आरसीबी की टीम अभी 1 मैच में जीत हासिल कर 2 अंक के साथ $2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। सीएसके की टीम आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर 2 अंक और $0.493 नेट रन रेट के साथ मौजूद है। सीएसके की टीम ने मुंबई को अपने आईपीएल 2025 के पहले मैच में 4 विकेट से हराया।

यह भी पढें : शादी की उम्र क्यों घटाने जा रही सरकार?

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 अंक तालिका में चौथे पायदान पर 2 अंक और $0.371 नेट रन रेट के साथ मौजूद हैं। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने लखनऊ को 1 विकेट से मात दी। पंजाब किंग्स की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है, जबकि गुजरात टाइटंस छठे स्थान पर है। दोनों टीम के बीच आईपीएल 2025 में पहला मैच 25 मार्च को खेला जाएगा। लखनऊ की टीम 7वें पायदान पर 0 अंक और -0.371 नेट रन रेट के साथ मौजूद है। मुंबई इंडियंस की टीम 9वें पायदान और केकेआर की टीम आखिरी स्थान पर मौजूद है।

यह भी पढें : शादी के 15वें दिन पत्नी ने कराया पति का मर्डर, जानें क्यों

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!