International News : अमेरिका में फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन हरी झंडी पाने के नजदीक

वाशिंगटन (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को मंजूरी देने के साथ ही मंगलवार से सार्वजनिक टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। अब अमेरिका में भी फाइजर की कोरोना वैक्सीन को बहुत जल्द मंजूरी मिल सकती है, क्योंकि अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इसे सही माना है। 

एफडीए के मुताबिक अमेरिका में इस्तेमाल के लिए जिस पहली कोरोना वैक्सीन पर विचार किया जा रहा है वह वैक्सीन चिकित्सकीय अध्ययन में निर्धारित मानकों पर सफल साबित हुई है। एफडीए ने वैक्सीन को लेकर दो रिपोर्ट जारी किए हैं। इसमें एक रिपोर्ट वैज्ञानिकों से संबंधित है जबकि दूसरी रिपोर्ट वैक्सीन निर्माता फाइजर-बायोएनटेक की है। रिपोर्ट में वैक्सीन से लाभ का उल्लेख है। एफडीए के स्वतंत्र सलाहकार समति की गुरुवार को बैठक होगी। इस बैठक में ही वैक्सीन के गुण-दोषों पर विचार कर आगे का रास्ता अपनाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से दुनिया में अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित है। अमेरिका में अब तक 1.52 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2.86 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!