Tuesday, January 13, 2026
Homeराष्ट्रीयIndian Navy के 47वें उपप्रमुख बने संजय वात्सायन

Indian Navy के 47वें उपप्रमुख बने संजय वात्सायन

रणनीति और मिसाइल सिस्टम में निपुण नया नेतृत्व मिला Indian Navy को

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) में एक अगस्त को बड़ा प्रशासनिक बदलाव सामने आया, जब वाइस एडमिरल संजय वात्सायन ने देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करने वाली इस संस्था के 47वें उपप्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। वह मिसाइल और गनरी सिस्टम के विशेषज्ञ माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति से नौसेना की रणनीतिक शक्ति और संचालन क्षमता को मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Indian Navy द्वारा सोशल मीडिया पर जारी जानकारी के अनुसार, संजय वात्सायन ने एक जनवरी 1988 को सेवा में प्रवेश किया था और तब से लेकर अब तक कई प्रमुख संचालन, स्टाफ और प्रशिक्षण जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं। इस दौरान वे डिप्टी चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (DCIDS), पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ, नेशनल डिफेंस अकादमी के डिप्टी कमांडेंट, पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग तथा नौसेना मुख्यालय में नीति और योजना के सहायक प्रमुख जैसे पदों पर कार्यरत रहे हैं।

Indian Navy में उनकी यह नियुक्ति वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामिनाथन के स्थान पर हुई है, जिन्होंने अब पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (FOCinC) के रूप में नई जिम्मेदारी संभाली है। यह परिवर्तन मुंबई स्थित INS शिकरा में 31 जुलाई को एक औपचारिक समारोह में संपन्न हुआ, जहां स्वामिनाथन ने गौरव स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

Indian Navy को यह नेतृत्व हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के हीरानगर से मिला है, जहां के निवासी संजय वात्सायन राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक माने जाते हैं। उनके परिवार में पत्नी सरिता वात्सायन और दो बच्चे हैं। संजय वात्सायन ने स्वयं यह स्वीकार किया कि उनके पूरे नौसेना करियर में उनका परिवार उनके समर्थन की सबसे बड़ी ताकत रहा है।

यह भी पढें : लोक से जुड़ेंगे तो लोकतंत्र में काम करना आसान होगा

जहां Indian Navy के नए उपप्रमुख की बात हो रही है, वहीं पुराने उपप्रमुख कृष्णा स्वामिनाथन का करियर भी कम प्रेरणादायक नहीं रहा। उन्होंने एक जुलाई 1987 को नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था। वह NDA, श्रिवेनहम (यूके) के ज्वाइंट सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, करंजा के कॉलेज ऑफ नेवल वॉरफेयर और अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज से प्रशिक्षित हैं। उन्होंने INS विद्युत, INS विनाश, INS कुलिश, INS मैसूर और INS विक्रमादित्य जैसे प्रमुख युद्धपोतों की कमान संभाली है।

इसी दौरान Indian Navy की एक और अहम जिम्मेदारी वाइस एडमिरल विनीता मैकार्टी को सौंपी गई है। उन्होंने इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (नीति योजना एवं बल विकास) के डिप्टी चीफ का कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पहले वे नेवल मुख्यालय में कंट्रोलर पर्सनल सर्विसेज के पद पर कार्यरत थीं। उनकी नियुक्ति को रक्षा नीति निर्माण और तीनों सेनाओं के बीच समन्वय के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भारतीय नौसेना में यह बदलाव न केवल रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि Indian Navy आने वाले समय में समृद्ध नेतृत्व और मजबूत नीतिगत दिशा के साथ अपने अभियानों को पूरी जिम्गेमेदारी के साथ आगे बढ़ाने को तैयार है।

यह भी पढें : Police encounter में शातिर बदमाश घायल, साथी गिरफ्तार

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular