Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाIndependence Day पर राष्ट्रसेवा की शपथ से गूंजा गोंडा जनपद

Independence Day पर राष्ट्रसेवा की शपथ से गूंजा गोंडा जनपद

गोंडा में सरकारी दफ्तरों और संस्थाओं में तिरंगे की शान और शहीदों को किया गया नमन

Independence Day पर मंडलायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रसेवा की शपथ

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। Independence Day के अवसर पर देवीपाटन मंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे शान और गौरव के साथ मनाया गया। आयुक्त कार्यालय से लेकर विद्यालयों और महाविद्यालयों तक राष्ट्रध्वज फहराया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और राष्ट्रसेवा की शपथ दिलाई गई।

मुख्य समारोह आयुक्त कार्यालय परिसर में हुआ, जहां मुख्य अतिथि आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने ध्वजारोहण कर मंडल वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रसेवा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। ध्वजारोहण के समय आयुक्त के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम और अधिक भावनात्मक हो गया।

अच्छा नागरिक बनने के लिए छोड़ें बुरी आदतें
आयुक्त ने कहा कि अच्छा नागरिक बनने के लिए हमें बुरी आदतों को छोड़ना होगा और समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना होगा। उन्होंने जोर दिया कि शासन की योजनाओं का सही लाभ तभी है जब वे जरूरतमंद तक पहुंचें। यह केवल भाषणों से नहीं, बल्कि व्यवहार और ईमानदार कार्य से संभव है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत तभी बनेगा जब हम हर दिन उनके बलिदान को याद कर कर्तव्यों का पालन करेंगे।

शहीदों के बलिदान से मिली आज़ादी–अपर आयुक्त
अपर आयुक्त कमलेश चन्द्र ने कहा कि Independence Day हमें शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भारतीय अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। अपर आयुक्त ने इस अवसर पर भारत की राजनीतिक मजबूती और साक्षरता में बढ़ोतरी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

ये अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित
समारोह के दौरान जीजीआईसी की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे सभागार गूंज उठा। हर गीत के बाद तालियों की गड़गड़ाहट ने माहौल को जोशीला बना दिया। कार्यक्रम में संयुक्त विकास आयुक्त, आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Independence Day पर राष्ट्रसेवा की शपथ से गूंजा गोंडा जनपद

Independence Day पर DM ने शहीदों को किया याद
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने Independence Day के अवसर पर जिले भर में आयोजित विविध कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना का संदेश दिया। मुख्य समारोह की शुरुआत उन्होंने अपने कैम्प कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाकर की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी।

ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक को अधिकाधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि स्वच्छ और हरित वातावरण ही भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जीवन का आधार है।

इसके बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन अंबेडकर चौराहे पहुंचीं और वहां भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। Independence Day पर उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों और संविधान प्रदत्त मूल्यों को याद करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता और समानता ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से इन आदर्शों को आत्मसात कर जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

Independence Day पर राष्ट्रसेवा की शपथ से गूंजा गोंडा जनपद

लायंस क्लब के पौधरोपण कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
वेंकटाचार्य क्लब में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी जिलाधिकारी ने तिरंगा फहराया और उपस्थित नागरिकों को Independence Day की शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात लायंस क्लब के तत्वावधान में बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित डिवाइडर पर पौधारोपण कर स्वच्छ, हरित और सुंदर गोंडा के निर्माण की दिशा में एक और सकारात्मक पहल की।

Independence Day के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं और अध्यापिकाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें उपहार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Independence Day के अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विशाल कुमार, अपर उपजिलाधिकारी जितेंद्र गौतम, अपर उपजिलाधिकारी विनीत कुमार तथा लायंस क्लब पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Independence Day पर राष्ट्रसेवा की शपथ से गूंजा गोंडा जनपद

Independence Day पर SP ने ध्वजारोहण कर दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने Independence Day के अवसर पर पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण कर जिलेवासियों और पुलिस परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के उपरांत उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई। SP ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस बल केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व नहीं निभाता, बल्कि देश की स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा में भी निरंतर तत्पर है।

उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। Independence Day पर ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाई खिलाई और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्य के साथ ही समस्त जनपदवासियों और देशवासियों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण कर अधिकारियों-कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। वहीं समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने कार्यालयों एवं थानों पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इन कार्यक्रमों में मिठाई वितरण कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं।

Independence Day पर राष्ट्रसेवा की शपथ से गूंजा गोंडा जनपद

CDO ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ
Independence Day के अवसर पर जनपद की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकिता जैन ने विकास भवन परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में सीडीओ अंकिता जैन ने कहा कि Independence Day केवल उत्सव मनाने का अवसर नहीं है, बल्कि यह हम सबको राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराता है। आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करें, ताकि विकास की रोशनी समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि यही सच्ची देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हमारी वास्तविक श्रद्धांजलि होगी।

Independence Day पर राष्ट्रसेवा की शपथ से गूंजा गोंडा जनपद

एसएलबीएस कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया Independence Day
Independence Day के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण कर छात्रों और शिक्षकों को स्वतंत्रता का महत्व समझाते हुए कहा कि यह आज़ादी असंख्य बलिदानों और संघर्षों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमें उन विचारों को त्यागना होगा जो समाज में भेद उत्पन्न करते हैं और देश को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जागरूक रहना होगा।

प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि इतिहास के सभी महापुरुषों ने सकारात्मक शक्तियों को पहचानने और उन्हें अपनाने की प्रेरणा दी है। उच्च शिक्षा के हितधारक होने के नाते राष्ट्रीय अखंडता और सामाजिक समरसता को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. बी.पी. सिंह ने शिक्षा निदेशक का संदेश वाचन किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता और मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Independence Day पर योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कठिन योगासन प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और अनुशासन का संदेश दिया। एनसीसी अधिकारी डॉ. अमित कुमार शुक्ल के निर्देशन में कैडेट्स ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। रोवर-रेंजर्स प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्र की स्काउट टीम और एनएसएस स्वयंसेवक सक्रिय रहे। वहीं रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. ममता शुक्ला की छात्राओं ने सीपीआर विधि का प्रदर्शन कर आपातकालीन स्थितियों में उसके महत्व को समझाया।

Independence Day पर राष्ट्रसेवा की शपथ से गूंजा गोंडा जनपद

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह वृक्षारोपण से हुई। संविधान पीठ पर भारत के संविधान और महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. स्मृति शिशिर के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नाट्य-प्रस्तुतियां दीं। हालिया आतंकवादी घटनाओं की पृष्ठभूमि पर विद्यार्थियों द्वारा मिशन ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाटक की प्रस्तुति ने दर्शकों को प्रभावित किया।

Independence Day के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद, निबंध लेखन, रंगोली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान और वातावरण संरक्षण हेतु प्रयास भी किए गए। कार्यक्रम का संचालन समारोह अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा ने प्रस्तुत किया।

Independence Day पर राष्ट्रसेवा की शपथ से गूंजा गोंडा जनपद

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नन्हें-मुन्नों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Independence Day के अवसर पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं मॉडर्न किड्डीज में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें-मुन्नों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मिस शालिमा, कीर्ति मैम, शिवपूजन, मोहम्मद फरीद, रितु मैम, जूली मैम, साक्षी मैम, फाईजा मैम, हुमा मैम, शैली मैम और सिद्धि मैम सहित अन्य अध्यापकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समारोह के अंत में विद्यालय के प्रबंधक प्रो. (डॉ.) शेर बहादुर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज़ादी के बाद से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और हम हर क्षेत्र में समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बच्चों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेशनल पीजी कॉलेज की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) बीनू सिंह रहीं। उन्होंने बच्चों से राष्ट्रभक्ति की भावना को सदैव बनाए रखने की प्रेरणा दी। वहीं विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती शकुंतला सिंह ने भी समारोह में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढें : MSS Plus Technology से गोंडा में शुरू हुई गड्ढामुक्त हरित सड़क क्रांति

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular