IIT BHUमामले में आजाद अधिकार सेना ने डीजीपी से की शिकायत
वाराणसी (हि.स.)। आईआईटी बीएचयू मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के डीजीपी से शिकायत की है।
डीजीपी यूपी को भेजे अपने शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि आईआईटी बीएचयू मामले में वाराणसी पुलिस ने राजीव नगर कॉलोनी, चितईपुर निवासी हर्ष सिंह को बीते 03 नवम्बर को पकड़ लिया। थाने में हर्ष की फोटो लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार हर्ष सिंह पुत्र अनुराग सिंह को तीन नवम्बर 2023 की शाम लगभग 4:00 बजे वाराणसी कचहरी के पास क्राइम ब्रांच के लोगों ने उनके थार गाड़ी नंबर यूपी 65 आईए 0606 से उठा लिया और इंडिका कार नंबर यूपी 65 सीके 3514 में बैठा कर ले गए। बिना जांच पड़ताल के ही उन्हें आरोपित बताते हुए थाने में उनकी फोटो खींचकर उसे सार्वजनिक कर दिया गया। इससे हर्ष सिंह और उनके परिवार की मानहानि हुई।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनके पास प्राप्त सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के अनुसार हर्ष सिंह 02 नवम्बर की रात लगभग 12:58 बजे चितईपुर स्थित अपने घर के अंदर थे और उसके बाद वह बाहर नहीं निकले। जबकि घटना 02 नवम्बर की रात लगभग 1:30 बजे आईआईटी बीएचयू के पास की बताई गई है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि चूंकि मामला अत्यंत गंभीर है, अतः इसमें किसी भी व्यक्ति को निर्दोष फंसाया जाना स्वयं में गंभीर अपराध होगा। इस मामले में उन्होंने डीजीपी से मांग किया कि तथ्यों की वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराते हुए तथ्य सही पाए जाने पर हर्ष सिंह को तत्काल छोड़ा जाए। हर्ष की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कराने एवं दो दिन से गैर कानूनी ढंग से पुलिस हिरासत में रखे जाने के आरोपों के संबंध में भी अमिताभ ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है।
श्रीधर/दिलीप