35 2

ICC और सपोर्ट स्टाफ में बड़े बदलाव के संकेत!

खेल डेस्क

नई दिल्ली। आगामी टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके साथ ही टीम के भारी-भरकम सपोर्ट स्टाफ में भी फेरबदल की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार, 29 मार्च को गुवाहाटी में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच अहम बैठक हो सकती है। अगले दिन, 30 मार्च को गुवाहाटी में ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच भी होगा।
आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, अब तक किसी अन्य पदाधिकारी को इस बैठक की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें सिर्फ बीसीसीआई सचिव ही शामिल होंगे। यह बैठक औपचारिक है या अनौपचारिक, इसका खुलासा आने वाले समय में ही होगा। हालांकि, इस दौरान भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव और पुरुष टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा की संभावना है। गौरतलब है कि 22 मार्च को कोलकाता में आईपीएल उद्घाटन समारोह के दिन बीसीसीआई की एपेक्स कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा की गई थी। इसके दो दिन बाद बीसीसीआई ने महिला टीम का कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया, लेकिन पुरुष क्रिकेट टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट अब तक सामने नहीं आया है।

यह भी पढें : आठवें वेतन आयोग में कितनी बढ़ सकती है सैलरी?

टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ
सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे और अभिषेक नायर, ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र और दयानंद गरानी, फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन, मसाजर अरुण कनाडे, चेतन कुमार और राजीव कुमार, टीम ऑपरेशन मैनेजर सुमित मल्लापुरकर, सिक्योरिटी मैनेजर और अन्य स्टाफ शामिल हैं। गंभीर, मोर्केल, डेस्काटे और नायर कुछ महीने पहले ही टीम से जुड़े हैं, जबकि कई सदस्य वर्षों से टीम के साथ हैं। ऐसे में अभिषेक नायर के अलावा किसी अन्य के बदलाव की संभावना कम है। हालांकि, टी. दिलीप तीन साल से अधिक समय से टीम के साथ हैं, इसलिए उनके पद पर भी पुनर्विचार किया जा सकता है। जिनका कार्यकाल तीन साल से अधिक हो चुका है, उन्हें हटाया जा सकता है।

यह भी पढें : UP : बर्खास्त किए जा सकते हैं कई पीसीएस अधिकारी

कोच की अनुपस्थिति के कारण नहीं हुई चर्चा
हाल ही में बीसीसीआई के नए दिशानिर्देशों में भी स्टाफ बदलाव का उल्लेख किया गया था। सूत्रों के अनुसार, कुछ सदस्य हटाए जाएंगे, कुछ की भूमिकाओं में कटौती की जाएगी और कुछ नए सदस्य जोड़े जा सकते हैं। मुख्य कोच के निजी दौरे पर विदेश में रहने के कारण पुरुष टीम के केंद्रीय अनुबंध पर अब तक चर्चा नहीं हो सकी थी। हालांकि, बीसीसीआई के एक शीर्ष पदाधिकारी के करीबी सूत्रों ने फोन के जरिए टीम प्रबंधन और मुख्य चयनकर्ता से इस विषय पर जानकारी ली थी।
निर्णय लेने वाले पदाधिकारी कई खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर एकमत नहीं थे, इसलिए अब इस मुद्दे पर भी सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, संकेत मिल रहे हैं कि इस बार केंद्रीय अनुबंध में बड़े बदलाव हो सकते हैं।
आईपीएल से पहले होगा फैसला
पुरुष टीम के केंद्रीय अनुबंध से ही कई खिलाड़ियों के भविष्य का भी संकेत मिलेगा। आईपीएल का फाइनल 25 मई को होगा, ऐसे में इससे पहले इन सभी मुद्दों पर फैसला लिए जाने की संभावना है। इसके बाद भारतीय टीम जून-जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी।

यह भी पढें : चार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!