Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशIAS Transfer: UP में 10 जिलों के डीएम समेत 21 IAS बदले

IAS Transfer: UP में 10 जिलों के डीएम समेत 21 IAS बदले

गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, प्रयागराज आदि जिलों में नए डीएम तैनात

देर रात जारी IAS Transfer लिस्ट ने मचाई हलचल, प्रशासनिक अमले में बड़ा उलटफेर

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात एक बार फिर बड़ा IAS Transfer सामने आया है, जिसने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में खलबली मचा दी है। अयोध्या मंडल के आयुक्त समेत कुल 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें 10 जिलों के जिलाधिकारियों की तैनाती में फेरबदल भी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर और प्रयागराज में भी नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति हुई है, जो आने वाले समय में सरकार की प्राथमिकताओं का संकेत देती है।

अयोध्या मंडलायुक्त रहे गौरव दयाल को अब गृह विभाग में सचिव बना दिया गया है, जबकि राजेश कुमार को अयोध्या का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। इस IAS Transfer में गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को निबंधन विभाग का प्रभारी महानिरीक्षक बना दिया गया है। वहीं, मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन को गोंडा की कमान सौंपी गई है।

बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी को विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग तथा अपर महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सभी IAS Transfer प्रशासनिक संतुलन साधने और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

IAS Transfer लिस्ट के अनुसार, गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा को गोरखपुर भेजा गया है, जबकि प्रयागराज के डीएम रवीन्द्र कुमार मंदर को गाजियाबाद की कमान सौंपी गई है। इसी प्रकार, गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज का जिलाधिकारी बनाया गया है। इस तरह वरिष्ठ अधिकारियों की अदला-बदली में सरकार ने भरोसेमंद चेहरों को प्रमुख ज़िलों में फिर से तैनात किया है।

यह भी पढें : UP Olympic Association: Ex. IAS राम बहादुर बने Associate Vice President

कासगंज की डीएम मेधा रूपम अब गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी होंगी, जबकि प्रणय सिंह को कासगंज भेजा गया है। कानपुर देहात के डीएम आलोक सिंह को विशेष सचिव, राज्य संपत्ति विभाग बना दिया गया है और उनके स्थान पर कपिल सिंह को जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

IAS Transfer लिस्ट के अनुसार, ललितपुर के डीएम अक्षय त्रिपाठी को बहराइच में भेजा गया है, जबकि अमनदीप डुली को ललितपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह, पवन कुमार गंगवार को मिर्जापुर का डीएम और जयनाथ यादव को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है।

सीतापुर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में प्रणता ऐश्वर्या को जिम्मेदारी दी गई है, जो पूर्व में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में विशेष सचिव थीं। वहीं, मिनिष्ती एस को गन्ना आयुक्त और प्रमोद कुमार उपाध्याय को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

सारिका मोहन को बेसिक शिक्षा विभाग से हटाकर वित्त विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। अमृत त्रिपाठी को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है और झांसी के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राज्य सरकार द्वारा किए गए इस व्यापक IAS Transfer को प्रशासनिक पुनर्गठन और सुशासन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह तबादले न केवल जिलों के प्रशासनिक नेतृत्व को नया रूप देंगे, बल्कि आगामी कार्ययोजनाओं के सफल क्रियान्वयन में भी भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढें : Aadhaar QR Code से फर्जी पहचान का पर्दाफाश, जानिए UIDAI की नई ट्रिक

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular