Tuesday, January 13, 2026
Homeराज्यIAS Transfer: कई जिलों के DM समेत 62 अफसरों के तबादले

IAS Transfer: कई जिलों के DM समेत 62 अफसरों के तबादले

IAS Transfer से राजस्थान के प्रशासनिक ढांचे में नया संतुलन बनने की उम्मीद

राज्य डेस्क

जयपुर। राजस्थान सरकार ने देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 62 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई जिलों के कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, जिला परिषद सीईओ और निदेशक स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। इस IAS Transfer सूची में फलोदी, राजसमंद, झुंझुनूं, डीडवाना-कुचामन, ब्यावर, सवाई माधोपुर, टोंक, भरतपुर और कोटा जैसे प्रमुख जिलों के नाम शामिल हैं।

फलोदी की कलेक्टर बनीं श्वेता चौहान
IAS Transfer List के अनुसार फलोदी जिले की वर्तमान कलेक्टर हरजीलाल अटल को स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में सीईओ नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर श्वेता चौहान को नया जिला कलेक्टर बनाया गया है। वे इससे पूर्व स्वच्छ भारत मिशन शहरी की निदेशक के रूप में कार्यरत थीं।

IAS Transfer: कई जिलों के DM समेत 62 अफसरों के तबादले
श्वेता चौहान

जोधपुर जिला परिषद सीईओ बदले
डॉ. धीरज कुमार सिंह, जो जोधपुर जिला परिषद के सीईओ थे, को कार्मिक विभाग में संयुक्त शासन सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी जगह आशीष कुमार मिश्रा को जोधपुर जिला परिषद का नया सीईओ बनाया गया है। मिश्रा फिलहाल एपीओ थे और अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढें: यमुनोत्री में Landslide! श्रद्धालु मलबे में दबे, रेस्क्यू में जुटी SDRF

राजसमंद में हसीजा की नियुक्ति
राजसमंद के कलेक्टर बाल मुकुंद असावा को स्थानांतरित कर संयुक्त शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर अरुण कुमार हसीजा को राजसमंद का नया कलेक्टर बनाया गया है। हसीजा अभी स्मार्ट सिटी जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नगर निगम आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।

झुंझुनूं कलेक्टर हटाए गए, पद खाली
IAS Transfer सूची के अनुसार झुंझुनूं के कलेक्टर रामावतार मीणा का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें विभागीय जांच निदेशक पद पर भेजा गया है। मई में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सीकर में बैठक के दौरान मीणा से कुछ सवाल पूछे थे, जिस पर असंतोष जताया गया था। नए आदेश के बावजूद झुंझुनूं में अब तक नया कलेक्टर नियुक्त नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि यहां पहले से एसपी का पद भी रिक्त है, जिससे जिले में प्रशासनिक अस्थिरता बढ़ गई है।

बीकानेर और अजमेर के संभागीय आयुक्तों में बदलाव
डॉ. रविकुमार सुरपुर, जो बीकानेर के संभागीय आयुक्त थे, उन्हें राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी जगह विश्राम मीणा को बीकानेर का नया संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। अजमेर में शक्ति सिंह राठौड़ को नया संभागीय आयुक्त बनाया गया है। उनके पास माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

यह भी पढें: भारत के नेशनल पार्क मानसून में क्यों हो जाते हैं बंद?

शिक्षा विभाग में भी IAS Transfer
आशीष मोदी, जो माध्यमिक शिक्षा निदेशक थे, को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है। उनकी जगह प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

उदयपुर नगर निगम को नया आयुक्त
उदयपुर नगर निगम में आयुक्त अभिषेक खन्ना को हटाकर उनकी जगह अजमेर जिला परिषद सीईओ राम प्रकाश को नियुक्त किया गया है। वहीं शरद मेहरा को महानिरीक्षक (पंजीयन व मुद्रांक विभाग) बनाया गया है। कमल राम मीणा को ब्यावर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. महेंद्र खड़गावत को डीडवाना-कुचामन भेजा गया है।

नए नियुक्त कलेक्टर
IAS Transfer आदेशानुसार निम्न जिलों में नए कलेक्टरों की नियुक्ति की गई है:
काना राम – सवाई माधोपुर
कल्पना अग्रवाल – टोंक
कमर उल जमान चौधरी – भरतपुर
पीयूष समरिया – कोटा
प्रियंका गोस्वामी – कोटपूतली बहरोड़
अरुण कुमार हसीजा – राजसमंद
कमल राम मीणा – ब्यावर
श्वेता चौहान – फलोदी
महेंद्र खड़गावत – डीडवाना-कुचामन

IAS Transfer का सीधा असर नीतिगत क्रियान्वयन पर
इस बड़े IAS Transfer से राजस्थान के प्रशासनिक ढांचे में नया संतुलन बनने की उम्मीद है। हालांकि कुछ स्थानों पर कलेक्टर या एसपी जैसे शीर्ष पद खाली रह जाना चिंता का विषय है। सरकार की मंशा भले ही प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की हो, लेकिन तबादलों का यह बड़ा फैसला जमीनी कामकाज को प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढें: कासगंज हत्याकांडः 9 बच्चों की मां पति की हत्या कर प्रेमी संग फरार

RELATED ARTICLES

Most Popular