हिंदू बनकर शादी करने की कोशिश नाकाम!
मंदिर में हुआ हिंदू बनकर शादी करने का भंडाफोड़
दो आधार कार्ड से उजागर हो गई हिंदू बनकर शादी कर रहे रईस की पहचान
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। एक मुस्लिम युवक द्वारा ‘हिंदू बनकर शादी’ करने की सनसनीखेज कोशिश का मंदिर में ही भंडाफोड़ हो गया। घटना के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से दो आधार कार्ड मिलने के बाद उसकी असल पहचान उजागर हुई। पुलिस जांच में पता चला कि युवक का असली नाम मोहम्मद रईस है, लेकिन उसने खुद को ‘मानस’ बताकर एक विधवा हिंदू युवती से मंदिर में शादी करने की कोशिश की। यह पूरा मामला ‘हिंदू बनकर शादी’ की एक सोची-समझी साजिश की ओर इशारा करता है।
यह घटना लखनऊ के अहिमामक चौराहे के पास स्थित एक प्राचीन मंदिर की है, जहां रईस नामक युवक एक हिंदू युवती के साथ विवाह करने के लिए पहुंचा। युवक की मांग में सिंदूर भरने के बाद जब मंदिर के पुजारी ने गोत्र पूछा तो वह घबरा गया और जवाब नहीं दे सका। इसके बाद मंदिर के पुजारी को युवक की धार्मिक पहचान पर संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत हिंदू संगठनों तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को इसकी सूचना दी।
यह भी पढें: कलंकित हुआ पति-पत्नी का रिश्ता
गोत्र पूछने पर खुला ‘हिंदू बनकर शादी’ की चाल
युवक ने खुद को बाराबंकी निवासी ‘मानस’ बताया और कहा कि वह युवती से प्रेम करता है तथा कोर्ट मैरिज भी कर चुका है। उसने पुजारी से अनुरोध किया कि वह मंदिर में विवाह सम्पन्न करा दें क्योंकि उसके घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हैं। शुरुआत में पुजारी को युवक के व्यवहार में उर्दू शब्दों के अधिक प्रयोग पर संदेह हुआ। गोत्र पूछे जाने पर जब वह जवाब नहीं दे पाया, तो पूरा मामला संदिग्ध लगने लगा और उन्होंने तुरंत संगठन के कार्यकर्ताओं को बुला लिया।
आधार कार्ड ने खोले ‘हिंदू बनकर शादी’ का झूठ
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक की तलाशी ली गई। जांच में उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए। एक में नाम मानस और दूसरे में मोहम्मद रईस दर्ज था। यह ‘हिंदू बनकर शादी’ की कहानी का अहम मोड़ था, जिसने पूरी सच्चाई उजागर कर दी। पूछताछ में युवक ने बताया कि युवती का एक बेटा है, जिसका नाम मानस है। उसी के नाम पर उसने खुद को ‘मानस’ बताया और फर्जी दस्तावेज भी तैयार कराए।
यह भी पढें: आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला : DM की सख्ती से इस्तीफे शुरू
युवती कर चुकी है दुष्कर्म का मुकदमा
जांच में यह भी सामने आया कि करीब डेढ़ साल पहले युवती ने रईस के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया और रईस ने उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब वह मंदिर में जाकर धार्मिक पहचान छिपाकर विवाह कर रहा था। यह एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि यह केवल प्रेम प्रसंग था या फिर योजनाबद्ध ‘हिंदू बनकर शादी’ की साजिश।
हिंदू संगठनों ने किया विरोध
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवक को घेर लिया। उनका कहना था कि अगर रईस वास्तव में युवती से विवाह करना चाहता है, तो उसे पहले हिंदू धर्म स्वीकार करना होगा। लेकिन रईस ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया। उसके माथे पर तिलक और हाथ में कलावा देखकर भी लोगों को शक हुआ था, जो बाद में सच साबित हुआ।
यह भी पढें: योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी
‘हिंदू बनकर शादी’ का मामला पुलिस के हवाले
युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर रईस को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा के अनुसार, युवक के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने, पहचान छिपाने और विवाह अधिनियम के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, मामले में युवती की पहले की शिकायतों और कोर्ट मैरिज को लेकर भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
‘हिंदू बनकर शादी’ बना चर्चित मुद्दा
‘हिंदू बनकर शादी’ करने की कोशिश की घटना न केवल लव जिहाद की बहस को फिर से हवा दे रही है, बल्कि ‘हिंदू बनकर शादी’ जैसे मामलों पर समाज और कानून की गंभीरता को भी दर्शाती है। बार-बार यह सवाल उठता है कि आखिर किस आधार पर युवक ने फर्जी दस्तावेज बनाए, कोर्ट मैरिज कराई और अब मंदिर विवाह की कोशिश की? इस पर पुलिस की गहन जांच जारी है।
यह भी पढें: महिला और दो मासूमों की दम घुटने से मौत!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com