वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया गाँव में सोमवार की देर शाम हुआ हादसा
High-tension accident की वजह प्रथम दृष्टया विद्युत विभाग की लापरवाही
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। High-tension accident के कारण गोंडा जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार की देर शाम वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया (तिवारी पुरवा) गांव में हुई, जहां खेत में जुताई करते समय तीनों युवक हाईटेंशन लाइन से फैले करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है जबकि विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप लगने शुरू हो गए हैं।
High-tension accident से तीन की मौके पर ही मौत
वजीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि तिवारी पुरवा निवासी अंजनी कुमार तिवारी के खेत में एक हाईटेंशन विद्युत पोल स्थित है, जो नजदीकी सरकारी नलकूप को बिजली आपूर्ति करता है। सोमवार दोपहर क्षेत्र में हुई वर्षा के बाद खंभे से जुड़ी स्टे वायर से करंट खेत की बाड़ में लगे कंटीले तारों में फैल गया।
शाम करीब पांच बजे अंजनी तिवारी का 17 वर्षीय पुत्र शिवम खेत में जुताई कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई सत्य नारायण (19) और नयपुर गांव निवासी दोस्त रवि पांडेय (22) मौके पर पहुंचे लेकिन वे भी चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
High-tension accident की जांच शुरू
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में High-tension accident की वजह विद्युत विभाग की संभावित लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
देवीपाटन मंडल के मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता को विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय लापरवाही की पुष्टि होती है, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें: Bihar News: जदयू नेता की गिरफ्तारी ने मचाया तहलका

High-tension accident को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नवाबगंज विद्युत केंद्र से दुर्जनपुर घाट क्षेत्र तक बिजली आपूर्ति की लाइनें अत्यधिक जर्जर हो चुकी हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि High-tension accident जैसी घटनाएं प्रशासन की अनदेखी का परिणाम हैं, और यदि समय रहते कार्रवाई होती तो इन मौतों को टाला जा सकता था।
High-tension accident की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश
मुख्य अभियंता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है और जांच पूरी होते ही उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार, स्टे वायर और ट्रांसफार्मर के रखरखाव को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें आई हैं। High-tension accident की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी संबंधित ट्रांसफार्मरों की जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।
CM ने लिया High-tension accident का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी!
यह भी पढें: BJP Strength Surge: उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
