Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाHariyali Teej Festival: वामा सारथी संघ ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग

Hariyali Teej Festival: वामा सारथी संघ ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग

रिजर्व पुलिस लाइन के MP हॉल में आयोजित किया गया Hariyali Teej Festival

संवाददाता

गोंडा। Hariyali Teej Festival 2025 के अवसर पर वामा सारथी संघ के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिलाओं और बच्चों ने अपने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। वामा सारथी संघ की अध्यक्ष डॉ. तनवी जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि उपाध्यक्ष श्रीमती भाविका ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

इस सांस्कृतिक संध्या का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के पारंपरिक पर्व तीज के उल्लासपूर्ण वातावरण को साझा करना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और पुलिस परिवारों के बीच आपसी सौहार्द व सांस्कृतिक मूल्यों का प्रसार करना रहा। Hariyali Teej Festival के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें मेहंदी प्रतियोगिता, सिंगिंग, डांसिंग, कविता-पाठ और फैशन शो मुख्य आकर्षण रहे।

Hariyali Teej Festival: वामा सारथी संघ ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग

कार्यक्रम की विशेषता पारंपरिक लोकगीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां रहीं, जिन्होंने दर्शकों को तीज पर्व की सांस्कृतिक महत्ता का अनुभव कराया। उपस्थित जनसमूह ने उत्साह के साथ हर प्रस्तुति का आनंद लिया और प्रतिभागियों की कला से प्रभावित हुआ। इस सांस्कृतिक संध्या ने यह संदेश दिया कि Hariyali Teej Festival सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विविधताओं और पारंपरिक धरोहरों को संजोने का माध्यम है।

यह भी पढें : UP Olympic Association: Ex. IAS राम बहादुर बने Associate Vice President

समारोह के अंत में विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा उनके प्रयासों की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल महिलाओं और बच्चों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि पुलिस परिवार में आपसी संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मजबूत करते हैं।

Hariyali Teej Festival: वामा सारथी संघ ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग

वामा सारथी संघ की ओर से आयोजित यह Hariyali Teej Festival सांस्कृतिक संध्या महिलाओं और पुलिस परिवारों के लिए एक सशक्त सामाजिक-सांस्कृतिक मंच के रूप में अपनी पहचान को और सुदृढ़ करती है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक तीज गीतों और उत्सवधर्मी वातावरण के बीच हुआ, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Hariyali Teej Festival के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय और क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

Hariyali Teej Festival: वामा सारथी संघ ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग

यह भी पढें : Aadhaar QR Code से फर्जी पहचान का पर्दाफाश, जानिए UIDAI की नई ट्रिक

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular