अखिलेश त्रिपाठी
वजीरगंज, गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटकी गौरिया गाँव में शुक्रवार को पति ने जमीन के विवाद को लेकर धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटकी गौरिया निवासी छोटका देवी (45) शुक्रवार को अपने पति छोटेलाल के साथ धान के खेत में निराई कर रही थी। मृतका के नाम कुछ जमीन थी, जिसे पति बेचना चाहता था, लेकिन पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर खेत में दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर छोटेलाल ने पत्नी पर हंसिये से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गर्दन और चेहरे पर गहरे घाव लगने तथा अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। दोपहर बाद स्कूल से लौटकर मृतका की बेटी करिश्मा खेत में पहुंची, तो मां की लाश देखकर चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके से खून से सना हंसिया बरामद कर लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पत्नी की हत्या करने के आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढें : Tariff dispute पर विदेश राज्य मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी, सम्पादक मोबाइल: 8619730058 E-Mail: hindustandailynews1@gmail.com
