कालाबाजारी और जमाखोरी पर चलेगा प्रशासन का डंडा-प्रियंका निरंजन
अतुल द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं हैं। समस्त विकास खंडों में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही पिछले दो दिनों में 4285 मीट्रिक टन यूरिया खाद भी प्राप्त हुई है।
डीएम ने कहा जनपद में आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए सहकारी समितियों एवं समस्त विकास खण्डों के 539 निजी उर्वरक विक्रेताओं से समान मूल्य पर खाद का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा वर्तमान में सरकार द्वारा यूरिया की 45 किग्रा की एक बोरी का अधिकतम खुदरा मूल्य 266.50 रुपये निर्धारित है। कोई भी किसान अधिकृत विक्रय केंद्रों से इस मूल्य पर खाद क्रय कर सकता है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी स्तर पर कालाबाजारी, जमाखोरी या ओवररेटिंग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण कर सतत निगरानी किया जा रहा है। यदि किसी विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पर यूरिया बेचे जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने किसानों से यूरिया की कमी जैसी अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में यदि कोई अनियमितता दिखाई पड़े तो किसान संबंधित विकास खण्ड के कृषि विभाग या जिला प्रशासन को तत्काल सूचित करें, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढें : आयुक्त ने बलरामपुर में की flood preparedness की सख्त समीक्षा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
