Gonda : NGM में नवांकुरों के लिए ‘ओरिएंटेशन डे’ का आयोजन
संवाददाता
गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज के आडिटोरियम में बीए एवं बीकाम प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिये ‘ओरिएंटेशन डे’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। इसके पश्चात संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय एवं श्वेता सिंह के नेंतृत्व में छात्राओं ने नवागत छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संगीत वोकेशनल की छात्राओं द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। बीए अन्तिम वर्ष (उत्तीर्ण) की छात्रा नवर्षि ओझा ने मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया। योगा विभाग की छात्राओं द्वारा शिक्षिका समता धनकानी के नेतृत्व में योग नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये समाज शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डा. नीलम छाबड़ा ने नवागत छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही महाविद्यालय में स्नातक तथा परास्नातक स्तर पर चलाये जा रहे विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने नवागत छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों, व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं से परिचित कराया तथा महाविद्यालय परिसर को ‘नो पॉलिथीन जोन’ घोषित करते हुये सभी लोगों से अपील की वे लोग पालीथीन का प्रयोग न करें। महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत ने महाविद्यालय के सभी विषयों की शिक्षिकाओं, शिक्षकों तथा समस्त कर्मचारियों का नवागत छात्राओं से परिचय कराया। उन्होंने अपने उदबोधन में नवागत छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा. सीमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत गाकर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा. हरप्रीत कौर, डा. मनीषा सक्सेना, डा. मौसमी सिंह, डा. नीतू सिंह, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. रश्मि द्विवेदी, डा. आशू त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा. साधना गुप्ता, कंचन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, डा. डी. कुमार, सुबेन्द्र वर्मा, हीरालाल वर्मा, चन्द्र पाल, सविता मिश्रा, अर्जुन चौबे, नीतू मिश्रा, नेहा जायसवाल, हिमांशी शुक्ला, सुषमा सिंह, प्रियंका तिवारी, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय प्रकाश, मनोज सोनी, वन्दना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, वर्तिका श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, सुमन सिंह, ईला श्रीवास्तव, गंगेश्वर मणी त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, संन्तोष, किशन कुमार, दिनेश श्रीवास्तव, रमेश, आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : SC ST एक्ट पर हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310