Gonda : NGM में मनोविज्ञान विभाग की नई पहल

संवाददाता

गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा छात्राओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को एकत्रित करके उनकी काउंसलिंग की गयी। विभागाध्यक्ष डा. सीमा श्रीवास्तव ने परामर्श की आवश्यकता व समाज में मानसिक रोगों को छिपाकर न रखने एवं मनो वैज्ञानिकों से परामर्श लेने पर जोर दिया तथा परामर्श के महत्व को विस्तार से बताया। विभाग की प्रवक्ता डा. कंचन पाण्डेय ने मानसिक स्वास्थ्य से परिचित कराते हुये कई मानसिक रोगियों का उदाहरण प्रस्तुत करके लोगों को अपने परिवारजन की मानसिक अस्वस्थता को बताने के लिये जागृत किया। डा. साधना गुप्ता ने मनोविज्ञान की कैरियर काउंसलिंग कर छात्राओं को भविष्य में मनोविज्ञान के बढ़ते प्रभाव एवं महत्व को बताया। मनोविज्ञान विभाग की प्रवक्ता नीतू मिश्रा ने छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये तथा मनोवैज्ञानिक रोगों के निवारण के लिये मनोवैज्ञानिक चिकित्सा की जानकारी दी। मनोविज्ञान विभाग में समाज में बढ़ते तनाव, चिन्ता व अनेक मानसिक रोगों की रोकथाम के लिये महाविद्यालय में परामर्श सप्ताह निर्घारित किया गया है ताकि जनपद में इसका प्रचार प्रसार हो तथा लोग शारीरिक रोग की भांति मानसिक रोगों की भी चिकित्सा कर सकें तथा लोगों की सोच में परिवर्तन हों सके।

यह भी पढें : जब सुरक्षा कर्मियों ने ‘ब्रा’ उतारने के लिए दर्जनों लड़कियां को किया मजबूर!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!