Gonda News:RPF ने लौटाया यात्री का 70 हजार रुपए का खोया सामान

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। यात्री नाम सद्दाम हुसैन ने बताया कि 10.02.21 को ट्रेन दव 02542 से मुम्बई से यात्रा कर परिवार सहित गोण्डा आया था। एक कुली की मदद से अपना सामान बैग आदि प्लेटफार्म के बाहर पहुँचवाया था। घर जाकर देखा तो एक बैग नहीं मिला, जिसमें पत्नी के कान के सोने के झुमके कीमती करीब 50000, चार हजार रुपए नकद और कपड़े आदि थे। उसकी सूचना पर पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, तो पता चला कि सद्दाम ट्रेन से उतर कर महबूब आलम नामक कुली की मदद से सामान सहित बाहर जाना पाया गया। साथ ही कुली द्वारा सारा सामान उनकी गाड़ी के पास रखना पाया गया। गायब बैग भी बाकी सामान के साथ रखना पाया गया। यह संज्ञान मे आया कि जहां पर कुली द्वारा यात्री सद्दाम का सामान रखा गया था, उनके बगल में अन्य यात्रियो के भी बैग रखे हुए थे। यात्री सद्दाम द्वारा जल्दी में सभी सामान अपनी गाड़ी मे रख लिए, जबकि एक बैग जो अन्य यात्रियां के बगल में रखा था, उसको वहीं भूलवश छोड़ दिया। बाद में यात्रियों का एक ग्रुप अपने सामान के साथ उस बैग को भी अपने ही ग्रुप के किसी साथी का समझकर ई-रिक्शा में रखकर चले गए। यात्री ई-रिक्शा से गये, उनका विवरण आरपीएफ के पास नहीं थी। अतः उन तक पहुँचना आसान नहीं था। परंतु सीसीटीवी की मदद से मोहम्मद हुसैन नामक उक्त ई-रिक्शा चालक को भी खोजकर निकाला गया। उसे खोजकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को उस जगह तक पहुंचाया, जहां उसके द्वारा उन यात्रियो को छोड़ा गया था। गांव के लोगों ने बताया कि बीते दिनों छह लोग अपने सामान के साथ ट्रेन नम्बर 02542 से मुम्बई से आये थे। पुलिस ने उनके बैग को चेक करवाया तो खोया बैग मिल गया। दल प्रमुख मो. शब्बीर को आरपीएफ पोस्ट लाया गया एवं बैग के मालिक सद्दाम हुसैन को भी पोस्ट पर बुलवाया गया। उनके समक्ष उनसे ही बैग खुलवाया गया, तो उसमें रखे सभी कपड़े, सोने की झुमकी, 4000 रुपए नकद बरामद हुआ। आवश्यक कार्यवाही के बाद सभी सामान को उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया। बैग के स्वामी ने आरपीएफ की तत्परता, ईमानदारी, और कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रशंसा की।

यह भी पढें : पिता के फिटनेस ट्रेनर से हो गया आमिर खान की बेटी को प्यार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!