जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। आईसीआईटी कंप्यूटर एजूकेशन सेण्टर द्वारा शनिवार को संस्था पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था में अध्ययनरत जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत ओ लेबल के छात्राओ के साथ-साथ ट्रिपल सी, टैली, डीसीएए के 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के लिए निर्णायक की भूमिका श्रीमती सारिका जायसवाल व रोजी श्रीवास्तव ने निभाई। निर्णायक मंडल ने सभी छात्राओं द्वारा लगाए गए मेहदी का गहनता से परीक्षण किया और सभी छात्राओं की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा पाठक, द्वितीय स्थान पूजा देवी और तृतीय स्थान सोनल गौतम को मिला। विजई छात्राओं को सस्थान द्वारा पुरस्कार के रूप में ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्राओं में रेनू यादव, आरती मौर्य, निशा मिश्रा, रुचि मौर्य, वर्षा त्रिपाठी, नगमा बानो, सबा बानो, बिंदू वर्मा, अर्पिता यादव, पिंकी कुमारी, पिंकी गुप्ता आदि शामिल रहीं। संस्था की उप निदेशक श्रीमती उषा गुप्ता ने निर्णायक मण्डल को धन्यवाद दिया और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्था के संजय त्रिपाठी, सुरेन्द्र पांडेय, कुसुम पांडेय शिवम सिंह, अजय, मोहित, सतीश आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : समय से चुनावी तैयारियों को पूरी करें सभी एसपी-आइजी

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
