Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयGonda News:CHC अधीक्षकों की जवाबदेही तय, दैनिक रिपोर्ट तलब

Gonda News:CHC अधीक्षकों की जवाबदेही तय, दैनिक रिपोर्ट तलब

कोविड नियंत्रण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

संवाददाता

गोण्डा। डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा कोविड नियंत्रण को लेकर रोजाना सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है। डीएम ने खराब परफॉरमेंस वाले सीएचसी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने, शत-प्रतिशत आशाओं को मेडिकल उपलब्ध कराए जाने तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का विशेष अभियान चलाकर कोविड वैक्सीनेशन कराए जाने के निर्देश सीएमओ तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि भले ही कोविड के पॉजिटिव केसेज में तेजी से कमी है, फिर भी हमें सुस्त नहीं होना है। टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाय। सीएचसी अधीक्षकों की जवाबदेही तय करने के लिए डीएम ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन सभी सीएचसी अधीक्षक अपनी-अपनी सीएचसी पर बैठक करें तथा बैठक करते हुए फाटोग्राफ्स व मीटिंग का कार्यवृत्त प्रतिदिन की गतिविधि के साथ उन्हें उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार काम करने की जरूरत है और इसके लिए सभी विभगीय अधिकारी तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी जहर के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार सभी तैयारियां अभी से मुकम्मल कर ली जाए ताकि यदि तीसरी लहर आए तो जनहानि न होने पावे।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से जंग अभी खत्म नहीं हुई है। सीएमओ को निर्देश दिए कि कोविड टेस्ट की संख्या में कमी न होने दी जाय तथा कोविड का टीका लगवाने के लिए प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी, बांट-माप तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट दें। उन्होंने इस कार्य में आश्सा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में एडीएम राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीएमओ डा आरएस केसरी,, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा घनश्याम सिंह, एसडीएम महेन्द्र कुमार, ज्ञान चन्द्र गुप्ता तथा आत्रेय मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा देवराज, डीपीओ मनोज कुमार तथा जयदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, डा मनोज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular