Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:95 फ्रंटलाइन वर्कर्स का हुआ कोरोना टीकाकरण

Gonda News:95 फ्रंटलाइन वर्कर्स का हुआ कोरोना टीकाकरण

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। इटियाथोक ब्लाक मे तैनात पंचायती राज विभाग के 85 फ्रंटलाइन वर्कर्स का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना का टीकाकरण किया गया। सात कर्मचारी अनुपस्थित रहे। उक्त जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ. श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को ब्लाक में तैनात पंचायती राज विभाग के 95 फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे सफाई कर्मचारी, पंचायत सचिव आदि का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ। उन्होंने बताया कि इनको प्रथम डोज दी गई है और द्वितीय डोज 28 दिन बाद पुनः दी जावेगी। इसके पूर्व यहां 28 और 29 जनवरी को कैम्प लगाकर तमाम स्वास्थ्यकर्मियों को यह वैक्सीन लगाई गई जिसमे आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अनेक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहे। साथ ही 15 फरवरी को पूर्व में छूटे 147 स्वास्थ्य कर्मियो को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular