Gonda News:26 बर्खास्त शिक्षकों को वसूली की नोटिस

संवाददाता

गोण्डा। बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 26 बर्खास्त शिक्षकों को वेतन के 2.5 करोड़ रुपये रिकवरी का नोटिस भेजा है। परिषदीय स्कूलों में नियुक्ति में बड़ा खेल हुआ था। यहां फर्जी अभिलेख लगाकर शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली गई। यहां विभिन्न वर्षों में हुई शिक्षक भर्तियों में खेल हुआ। कई लोगों ने वर्ष 1998 में नियुक्ति प्राप्त की थी। तब से फर्जी अभिलेख के सहारे जमे रहे। यहां तक कि प्रमोशन भी प्राप्त कर लिया। अब तकनीक का प्रयोग बढ़ने पर इनका चिन्हांकन हुआ। आधार कार्ड, पैन नंबर से मामला पकड़ में आया। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इनकी सेवा समाप्त कर दी लेकिन, लोगों ने विभाग से करोड़ों रुपये वेतन लिया है। चिन्हित होने के बाद सभी भाग गए। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही विभाग ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। रिकवरी को लेकर प्रयास शुरू कर दिया गया है जिससे धनराशि दोबारा विभाग को वापस कराई जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों से रिकवरी की जाएगी। इसको लेकर नोटिस भेजा जा रहा है। बताते चलें कि फर्जीवाड़ा करके शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले 60 अधिक को बर्खास्त किया गया है। इनमें कई को पूर्व में रिकवरी की नोटिस भेजी जा चुकी है। कुछ ने उच्च न्यायालय की शरण ली है। इनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

यह भी पढें : डीएम ने सभी सीडीपीओ को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!