प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। अयोध्या के श्री राममंदिर निर्माण में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश में इन दिनों श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में क्षेत्र के लोगो से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व उसके अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता सहित सामाजिक संगठन व बीजेपी कार्यकर्ता गांव गांव घर घर जनसंपर्क कर राममंदिर निर्माण के लिए ऐच्छिक समर्पण मांग रहे है। इसी क्रम में इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के मियापट्टी पारासराय की 106 साल की बृद्ध रामराजी वर्मा सहित बड़ो व बच्चो ने समर्पण निधि में योगदान देकर इतिहास रचाया है। भाजपा के इटियाथोक मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी व खंड प्रचारक शशांक एवं शारीरिक प्रमुख सत्येंद्र सहित हरिराम वर्मा आदि अपनी टोली के साथ पारासराय, मियांपट्टी आदि ग्रामो में घर-घर जाकर राम मंदिर के लिए सहयोग एकत्रित किया। लोगो ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग दिया। अर्जुनपुर ग्रामसभा मे मंडल अध्यक्ष सत्यब्रत ओझा टीम सहित पहुंचे। इस कार्य मे पुरुषों के साथ माताओ व बहनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अजय राठोर, पवन कुमार, ईश्वर प्रसाद तिवारी, सोमेश्वर नाथ पांडे, रामअचल यादव, अरुण गौतम, किशोरी लाल वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढें : एडी बेसिक के आदेश को बीएसए ने किया दरकिनार

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
