Gonda News: SP ने की बाल किशोर पुलिस इकाई की बैठक
गुमशुदा बच्चों की शीघ्र बरामदगी व पॉक्सो एक्ट के मामलों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में बाल किशोर पुलिस इकाई की बैठक कर बालकों के विरुद्ध हुए अपराधों, बाल किशोरो के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों एवं पॉक्सो एक्ट की विवेचनाओं की प्रगति की जानकारी की। तत्पश्चात पीड़ित बालको से सम्बंधित सूचनाओं/मामलो को गंभीरता से लेने व दोषियों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत अविलम्ब कार्यवाही करने व बालकों को नियमानुसार अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बालश्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं समस्त थानों पर लम्बित गुमशुदगी व अपहरण संबंधी प्रकरणों में अभियान चलाकर व टीम बनाकर बरामदगी की जाय। एसपी ने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को पीड़ित बालकों/महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाईन, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट, आशा ज्योति केन्द्र, विधिक सेवा प्राधिकरण, संयुक्त निदेशक अभियोजन, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, थानों पर गठित बाल कल्याण समिति के अधिकारी/कर्मचारी व महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मी उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें : चार माह की बेटी की हत्या करने वाले दंपति को उम्र कैद
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310