Gonda News: SDM ने किया विसर्जन स्थल का निरीक्षण
अतुल तिवारी
उमरी बेगमगंज, गोण्डा। नवरात्रि पर्व के समापन के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु स्थलों का निरीक्षण किया। प्रशासन की कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप चाक-चौबंद व्यवस्थाएं हों और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बुधवार को एसडीएम व सीओ तरबगंज के साथ थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज में ऐली परसोली के टेपरहन पुरवा का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि नवरात्रि के समापन में दुर्गा जी की पूजा के बाद अब प्रतिमाओं के विसर्जन का समय हो रहा है, जिसे देखते हुए विसर्जन स्थल की व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। कहीं किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर एसडीएम कुलदीप सिंह व क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी ने पीस कमेटी की बैठक की और स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिमा के विसर्जन हेतु ऐली परसोली के घोड़हन पुरवा का स्थान तय किया।