Gonda News: SDM ने कर्मचारियों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए सोमवार से शुरू हुए मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के अवसर पर तरबगंज तहसील में उपजिलाधिकारी/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुलदीप सिंह ने कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को सतर्क एवं जागरूक रहने का भी संदेश दिया। एसडीएम ने समस्त कर्मचारियों से अपील किया कि वे अपने परिवार में सभी वयस्क सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जांच लें तथा आवश्यकतानुसार नाम जोड़वाने, किसी प्रकार की त्रुटि की दशा में संशोधन कराने की कार्रवाई समय से पूरी करवा दें। निर्वाचन आयोग की तरफ से इसके लिए नवम्बर माह में चार विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई और मतदाता सूची में अपना नाम अब तक दर्ज नहीं कराया है, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवावें। इसके लिए फार्म 6 पर आवेदन किया जा सकता है किन्तु आयोग ने आनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। हम इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। उप जिलाधिकारी ने मतदाता सूची में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं का कम नाम दर्ज होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हम सबका सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि जेंडर की असमानता को कम किया जा सके। इस अवसर पर उन्हांने कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर तहसीलदार पैगाम हैदर, एसडीएम न्यायिक आकाश, अयोध्या प्रसाद मौर्या, राम आशीष, श्याम बिहारी, अमर नाथ, दीपक, पूजा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : कट सकता है भाजपा के चार विधायकों का टिकट!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310