Gonda News: NGM में संगीत गायन कार्यशाला आयोजित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में संगीत-गायन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तुलसीदास द्विवेदी ‘गुरु जी’ एवं एम्स इण्टर नेशनल स्कूल के संगीत शिक्षक प्रकाश गोस्वामी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा संगीत विषय के अध्यात्मिक स्वरूप पर प्रकाश डाला गया। विभागाध्यक्ष डा. मनीषा सक्सेना ने संगीत गायन की विधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने कहा कि संगीत हर व्यक्ति की आत्मा में समाहित है। इसलिये छात्राओं को संगीत विषय से डरने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर बीए द्वितीय वर्ष एवं अन्तिम वर्ष की छात्राओं श्रेया, नवर्षि, दीपाली, प्रज्ञा, मोनिका एवं प्रीती द्वारा संगीत क्यों जरूरी है विषय पर एक नाटक का मंचन किया गया। संगीत वादन के कलाकार उपेन्द्र द्विवेदी एवं अंकित सांवरिया ने तबला एवं कीपैड बजाकर संगीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने गिटार बजाते हुये ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गाने का गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं जया त्रिपाठी एवं साक्षी पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का समापन बीए अन्तिम वर्ष की छात्राओं शिवानी, सोनाली, सौम्या, प्रज्ञा, श्रेया एवं दीपाली द्वारा ज्ञानस्थली गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम के सहयोग में संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय, शेफाली पाण्डेय एवं पूर्व छात्राएं काजल श्रीवास्तव, शिवानी शुक्ला, श्वेता सिंह, सोनाली तिवारी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा. नीलम छाबड़ा, डा. हरप्रीत कौर, डा. अमिता श्रीवास्तव, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा. स्मृति शिशिर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव पर कलाकार होंगे सम्मानित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!