Gonda News: NGM कालेज में तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में तीन दिवसीय कार्यशाला के अन्तर्गत तृतीय दिवस में शिक्षा शास्त्र, संगीत तथा योगा विषय पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यशालाओं का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। प्रथम कार्यशाला शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण विषय पर आयोजित हुई। विभागाध्यक्ष डा. मनीषा पाल ने नारी सशक्तीकरण विषय पर व्याख्यान देते हुये बताया कि कैसे हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बना सकते हैं। विभाग की प्रवक्ता डा. आशू त्रिपाठी, डा. विनोद यादव एवं प्रतिभा गुप्ता ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किये। शिक्षाशास्त्र की छात्राएं रूबी, मधु, गरिमा, नीलमणि, आरती, गौसिया, प्रिया, शिवानी, कोमल, फिजा खान, कोमल प्रकाश ने भी नारी सशक्तीकरण पर विचार रखे। छात्राओं अफसाना, राधा एवं अंजली ने नारी सशक्तीकरण पर पोस्टर बनाकर प्रस्तुति दी। कार्यशाला का समापन प्रवक्ता प्रतिभा गुप्ता द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रगान के साथ किया गया। द्वितीय कार्यशाला संगीत विभाग द्वारा ‘संगीत गायन’ विषय पर आयोजित हुई। विभागाध्यक्ष डा. मनीषा सक्सेना द्वारा संगीत गायन की विभिन्न विधाओं पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने यह बताया कि संगीत सभी मनुष्यों के आत्मा में बसा हुआ है तथा शास्त्रीय संगीत को कष्टदायक न समझें, बल्कि इसे अपने जीवन में उतारें। विभाग की शिक्षिका किरन पाण्डेय तथा शेफाली पाण्डेय द्वारा संगीत की विभिन्न बरीकियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। तृतीय कार्यशाला योग विषय पर आयोजित हुयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सूर्य नमस्कार से किया गया। कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षिका समता धनकानी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रत्येक बालिका को चंदन का टीका लगाकर ध्यान योग सिखाया। साथ ही सूर्य नमस्कार के लाभ भी बताए। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने योग के माध्यम से कोरोना काल में कारोना से बचने के लिये विभिन्न उपायों को बताया। कार्यक्रम में श्रीमती रंजना बन्धु, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. स्मृति शिशिर, अनु उपाध्याय, गीता श्रीवास्तव उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न काटे जाएं बिजली के कनेक्शन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310