कहा-अपनी जिम्मेदारियों का सम्यक निर्वहन नहीं कर रहे प्राचार्य
प्राचार्य ने कहा-होना ही चाहिए शिक्षकों की समस्याओं का समाधान
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। श्रीलाल बहादुर शास्त्री शिक्षक संघ ने कोविड संक्रमण के दौरान प्राचार्य पर अपने उत्तरदायित्वों से बचते हुए अनावश्यक दिशा निर्देश देकर सुचारु रूप से चल रही व्यवस्था में व्यवस्था पैदा करने का आरोप लगाया है। संघ ने विभागीय कमियों को दूर करके अध्ययन अध्यापन को उन्नतशील बनाने के लिए विभागाध्यक्षों की एक अनिवार्य बैठक की आवश्यकता पर बल दिया है।
कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष और मंत्री के संयुक्त हस्ताक्षर से प्राचार्य को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 से पूरी दुनिया की सभी व्यवस्थाएं प्रभावित हुयी हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा व्यवस्था है। कोरोना के प्रथम व द्वितीय लहर में महाविद्यालय में अध्ययन अध्यापन का कार्य सुचारू रूप से संपादित हुआ था। इस आपदा में हमने अपने शिक्षक साथी को भी खोया है। आपके प्राचार्य पद पर सुशोभित होने के बाद वर्तमान सत्र में महाविद्यालय के अध्ययन अध्यापन व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु आप द्वारा समय-सारणी का पुर्नव्यवस्थापन करने का प्रयास किया गया, जो अभी तक अपूर्ण है। कोविड-19 संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण शासन और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया गया है। हमारे शिक्षक साथी महाविद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार तकनीकी एवं उपकरणात्मक सुविधा न दिये जाने पर भी पूरी निष्ठा एवं दृढ़ता के साथ संसाधनों के अभाव में अपने स्तर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। कोर्स को पूरा करने के लिए अतिरिक्त ऑनलाइन कक्षायें भी ली जा रही हैं। विषय से सम्बन्धित प्राध्यापकों द्वारा आपके निर्देशानुसार एलबीएस आफिशियल समूह पर ऑनलाइन कक्षाओं की सूचनाएं दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : सम्पूर्ण सृष्टि में नृत्य तलाशने वाला नर्तक
पत्र में कहा गया है कि नित्यप्रति आपके नये-नये आदेशों से शिक्षकगण आक्रोशित हैं। ऑनलाइन कक्षाओं के संचालित होने के बाद सम्बन्धित शिक्षकों द्वारा सूचनाएं आपको अनवरत प्रेषित की जा रही हैं। आप द्वारा प्रेषित सूचनाओं का उपयोग महाविद्यालय स्तर से संपादित कराना है, किन्तु आपने अपने इस दायित्व से भी बचते हुये महाविद्यालय में स्थित ईडीपी सेल की अनुपयोगिता को सिद्ध करते हुए विभागाध्यक्षों पर समेकित सूचना प्रेषित करने का निर्देश दिया है। शिक्षक संघ दायित्वबोध के संदर्भ में पूर्व में भी आपको अवगत करा चुका है। महाविद्यालय के शिक्षकगण ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इस हेतु शिक्षक संघ आपसे मांग करता है कि विषयवार छात्र छात्राओं का अलग-अलग वाट्स एप समूह, महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विभागों को उपलब्ध कराया जाये। समस्त विभागों को इन्टरनेट और लैपटाप की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। वेबकैम उपकरण की सुविधा प्रदान करायी जाये। छात्र छात्राओं के वाट्सएप समूह से उत्पन्न किसी भी तरह की अव्यवस्था का उत्तरदायित्व महाविद्यालय द्वारा लिया जाये।
यह भी पढ़ें : बुधवार को मिले 129 कोरोना मरीज
महाविद्यालय द्वारा समस्त कक्षाओं में उन्नत इलेक्ट्रानिक बोर्ड की व्यवस्था प्रदान की जाय। कक्ष संख्या 11 में महीनों से उपेक्षित बोर्ड को कनेक्ट करके उपयोग में लिया जाये। शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप ऑनलाइन कक्षाओं का प्रारूप उपलब्ध कराया जाय। शासन द्वारा प्राप्त निर्देश महाविद्यालय द्वारा सूचना अधिसूचना कार्यालय ज्ञाप समय से प्राध्यापकों छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाये। शासन की मंशा के अनुसार एवं कोविड-19 की गाइड लाइन के दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षकों की भौतिक उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। अतः उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर का कोई औचित्य नहीं है। महाविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाओं की मॉनीटरिंग का दायित्व ईडीपी सेल को मौखिक रूप से आप द्वारा प्रदान किया गया है। अतः ऑनलाइन कक्षाओं की मॉनीटिरिंग अपने स्तर से प्राप्त करने का कष्ट करें। अतएव शिक्षकों की मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं (स्टॉफ रूम, बैंकिंग, अवकाश, तकनीकी उपकरण, वाईफाई, कुर्सी-मेज, अलमारी, रजिस्टर, चाक-डस्टर आदि) को उपलब्ध न कराते हुये स्वयं के दायित्व से बचते हुये अनावश्यक दिशा निर्देशों से सुचारू रूप से चल रही व्यवस्था में व्यवधान न उत्पन्न कर सकारात्मक बनायें। आपके द्वारा विभागाध्यक्षों की एक अनिवार्य बैठक की आवश्यकता है जिससे विभागीय कमियों को दूर करके अध्ययन अध्यापन को उन्नतशील बनाया जा सके। इस बारे में पूछे जाने पर कालेज के प्राचार्य डा. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिक्षकों की जायज समस्याओं का समाधान होना ही चाहिए। शिक्षकों की जिन समस्याओं का समाधान कालेज प्रबंधन के स्तर पर हो सकता है, उसका यथाशीघ्र निदान कराया जाएगा। अन्य मांगों के सम्बंध में शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पति पत्नी में से एक हो सकता है चुनाव ड्यूटी से मुक्त, करें आवेदन
अनुरोध
आप अवगत ही हैं कि हिन्दुस्तान डेली न्यूज देवीपाटन मण्डल का प्रमुख न्यूज पोर्टल है। पोर्टल की महत्वपूर्ण प्रादेशिक व राष्ट्रीय खबरों को भी इस ग्रुप में स्थान मिलता है। अवांछित सामग्री से ग्रुप को बचाने के लिए एडमिन के अलावा अन्य किसी के द्वारा भी पोस्ट किया जाना प्रतिबंधित है। डिस्अपीरिंग मैसजेज की सेटिंग आन होने के कारण ग्रुप पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री सात दिन बाद स्वतः नष्ट हो जाती है अर्थात् ग्रुप में जाकर बार-बार ‘क्लीर चैट’ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। खबरों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण खबरें ही ग्रुप पर पोस्ट की जाती हैं। www.hindustandailynews.com पर क्लिक कर पोर्टल की सभी खबरों को आप पढ़ सकते हैं। खबरों को लेकर यदि आपके कोई सुझाव हों तो उनका स्वागत है।
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल/वाट्सएप 9452137310
